जानिये कौन है SBI के नए अध्यक्ष चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी
नमस्कार दोस्तों आज हम बात कर रहे है, श्री चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी के बारे में जिनका नाम भारतीय स्टेट बैंक के अगले अध्यक्ष के रूप चर्चा में है अत :उन्हें इसके लिए चयनित किये जाने की सम्भावना है |
इस पद के लिए तीन अन्य दावेदार भी थे लेकिन श्री चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार द्वारा की गयी है |
ऍफ़ एस आई बी (FSIB) ने एस बी आई के (SBI) चेयरमैन के पद के लिए 29 जून को 3 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया है | क्योंकि अब इस पद के लिए नए व्यक्ति विशेष की नियुक्ति की जानी है वर्तमान में इस पद पर श्री दिनेश खारा पदस्थ है जिनकी उम्र ६३ वर्ष पूर्ण होने वाली अत : अब वे सेवानिवृत्त होने वाले है इसलिए उनके पद के चयन प्रक्रिया चालु है |
इस पद के लिए श्रीनिवासुलु शेट्टी ही सबसे प्रबल दावेदार है उन्हें एस बी आई (SBI) में 36 वर्षों का अनुभव भी है, और वे सबसे वरिष्ठ पद पर कार्यान्वित है |
श्रीनिवासुलु शेट्टी के अलावा दो और दावेदार है जिनका साक्षात्कार किया गया है और वे अश्विनी कुमार तिवारी ,और विनय एम टोन्से है |
प्रारंभिक जीवन ( Initial Days)
- श्रीनिवासुलु शेट्टी का जन्म १९६५ में सितम्बर महीने में एक तेलुगु परिवार में हुआ |
- श्रीनिवासुलु शेट्टी का पैतृक गाँव जोगुलाम्बा गोद्वल डिस्ट्रिक्ट तेलंगाना में हैं |
- श्रीनिवासुलु शेट्टी ने बी एस सी इन एग्रीकल्चर में स्नातक की डिग्री ली है |
- श्रीनिवासुलु शेट्टी ने अपने एस बी आई में कार्यकाल की शुरुवात 1988 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में की थी |
- श्रीनिवासुलु शेट्टी का नाम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकर्स में भी शामिल है |
- श्रीनिवासुलु शेट्टी वर्तमान में एस बी आई के इंटरनेशनल बैंकिंग , ग्लोबल मार्केट और टेक्नोलॉजी विभाग को संभाल रहे है |
आज के इस पोस्ट में हमने जाना की SBI के नए chairmen श्रीनिवासुलु शेट्टी कौन है ? इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और भी लोग इनके बारें में जान सकें |