आयुष बदोनी का जन्म दिल्ली में 3 दिसम्बर १९९९ को हुआ था
इनके पिता का नाम विवेक बदोनी है | पेशे से वे एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर है | मां दिल्ली के गवर्नमेंट स्कूल में टीचर हैं। के भाई प्रत्युष बदोनी एक फुटबॉलर है
फोटो:-दैनिक भास्कर के सौजन्य से
1) आयुष ने अपना पहला t-२० मैच मुंबई के खिलाफ ११ जनवरी २०२१ को खेला था | 2) आयुष ने अपना पहला अंडर -19 मैच UAE के खिलाफ ३० सितम्बर २०१८ को एशिया कप में खेला था, इस मैच में उन्होंने २१ रन की पारी खेली थी
1. वर्ष २०२२ में लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें आईपीएल में २० लाख रूपए के बसे प्राइज में ख़रीदा | 2. आइपीएल में बतौर भारतीय बल्लेबाज डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए।