विव्रांत शर्मा जीवन परिचय ( Vivrant Sharma Biography in Hindi)

विव्रांत शर्मा जीवन परिचय (आयु, जन्म तारीख, जन्म स्थान,पिता, माता, भाई,बहन ,पेशा, राष्ट्रीयता, कैरियर, खेल, हाइट, बेस प्राइस,जाति,धर्म) Vivrant Sharma  Biography in hindi (age, date of birth, birth place, father, mother, brother, sister, , nationality, coach, career, height, base price, cast,religion )

नमस्कार दोस्तों , आज हम बात करने वाले है एक ऐसे उभरते हुए खिलाडी की जो जम्मू कश्मीर से सम्बन्ध रखते है उनका का नाम है विव्रांत शर्मा |

विव्रांत शर्मा ने 21 मई 2023 को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 69 रन की धमाकेदार पारी खेली है | विव्रांत आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं |

विव्रांत शर्मा का जीवन परिचय ( Vivrant Sharma Biography Hindi)

नाम विव्रांत शर्मा
जन्म  30 अक्टूबर 1999
जन्म स्थान जम्मू
उम्र 23 वर्ष
माता  ज्ञात नहीं
पिता सुशील शर्मा
भाई विक्रांत शर्मा
बहनतन्वी शर्मा
स्कूल  बीएसफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल
पेशा क्रिकेटर
हाईट 5 फीट 9 इंच
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
जातिब्राह्मण
भूमिका बाएं हाथ का ओपनिंग बल्लेबाज, लेग ब्रेक बॉलर
टीमजम्मू एंड कश्मीर ,सनराईजर्स हैदराबाद
बेस प्राइज2.6 करोड़

विव्रांत शर्मा का प्रारंभिक जीवन (Vivrant Sharma Early Days)

  • विव्रांत का जन्म ३० अक्टूबर १९९९ को जम्मू में हुआ था |
  • विव्रांत शर्मा के पिता का नाम सुशील शर्मा था जिनका निधन किडनी ख़राब होने की वजह से हुआ था , उस वक्त विव्रांत शर्मा की उम्र १४ वर्ष थी |  
  • विव्रांत के पिता एक प्रोफेशनल बॉक्सर थे और वे विव्रांत और विक्रांत को एक बॉक्सर बनाना चाहते थे |
  • विव्रांत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बीएसफ(BSF) सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है |
  • विक्रांत ने अपने पिता को एक घटना के बाद इस बात के लिए मनाया की विव्रांत को क्रिकेट को ही अपना करिअर बनाना चाहिए |
  • विव्रांत ने अपने क्रिकेट की शुरुवात एक दाएँ हाथ के बल्लेबाज के रूप में करी थी लेकिन फिर बाद में वे एक बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए |
  • विव्रांत एक लेग ब्रेक बॉलर भी हैं |

विव्रांत शर्मा का परिवार (Vivrant Sharma Family)

माता:ज्ञात नहीं
पिता:सुशील कुमार
भाई:विक्रांत शर्मा
बहनतन्वी शर्मा

विव्रांत शर्मा शिक्षा (Vivrant Sharma Education)

विव्रांत शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा जम्मू में ही हुई है |

विव्रांत शर्मा ने अपनी स्कूल की पढाई बीएसफ(BSF) सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है |

विव्रांत शर्मा क्रिकेट कारिअर (Vivrant Sharma Cricket Career )

  • विव्रांत ने क्रिकेट बहुत कम उम्र में खेलना शुरू कर दिया था |
  • विव्रांत पहले दाएँ हाथ के बल्लेबाज हुआ करते थे लेकिन 6th क्लास के बाद में वे एक बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए |
  • विव्रांत एक दाएँ हाथ ने लेग ब्रेक बॉलर भी हैं |
  • १२ वर्ष की उम्र में विव्रांत ने अंडर१४ में अपना पहला मैच खेला |
  • विव्रांत ने वर्ष २०२१ में पहला लिस्ट A मैच सौराष्ट्र के खिलाफ २१ फ़रवरी २०२१ को खेला |
  • विव्रांत ने अपना पहला पदार्पण प्रथम श्रेणी मैच २०२२ में मध्य प्रदेश के खिलाफ १३ दिसंबर २०२२ को खेला था |
  • वर्ष २०२३-२४ की विजय हजारे ट्राफी में विव्रांत ने ५६ के औसत से ३९५ रन बनाये और अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे |
  • विव्रांत को सनराईजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले सीजन में एक नेट बॉलर के रूप में शामिल किया था |
  • वर्ष २०२२ में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में सनराईजर्स हैदराबाद ने विव्रांत को २.६ करोड़ में ख़रीदा था |
  • विव्रांत ने अपना आईपीएल पदार्पण ७ मई २०२३ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया |  

यह भी पढ़े ->महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय | Mahipal Lomror biography in Hindi

क्रिकेटर आयुष बदोनी का जीवन परिचय | Ayush Badoni biography in Hindi

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q-1 विव्रांत शर्मा का जन्म कहाँ हुआ ?

उत्तर – जम्मू कश्मीर

Q-2 विव्रांत शर्मा का जन्म कब हुआ ?

उत्तर – 30 अक्टूबर 1999

Q-3 विव्रांत शर्मा के पिता का नाम क्या है ?

उत्तर – सुशील शर्मा

Q-4 विव्रांत शर्मा के भाई का नाम क्या है ?

उत्तर – विक्रांत शर्मा

Q-5 विव्रांत शर्मा आईपीएल प्राइस

उत्तर 2.6 करोड़

Q-6 विव्रांत शर्मा आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं ?

उत्तर – सनराईजर्स हैदराबाद

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में आपने क्रिकेटर विव्रांत शर्मा  के बारे में जाना | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर पोस्ट करें ताकि इस उभरते हुए खिलाडी के बारें में और भी लोग जान पायें |

Leave a Comment