क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर की जीवनी | Venkatesh Iyer biography in Hindi

वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय (जीवनी,  करिअर, आईपीएल मैच, परिवार) (Venkatesh Iyer Biography in Hindi, Record, Award, Career, Family, Age, Height)

 

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं मध्य प्रदेश के एक ऐसे क्रिकेटर की जिसने आईपीएल २०२१ में अपनी बल्लेबाजी से सभी टीमों के गेंदबाजों को परेशान कर के रखा है |

जी हाँ हम बात कर रहे है “वेंकटेश अय्यर” की |

वेंकटेश अय्यर आईपीएल में कोलकात्ता नाईट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं |

वेंकटेश अय्यर का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में २५ दिसम्बर १९९४ को हुआ था |

वेंकटेश अय्यर जीवनी (Venkatesh Iyer Biography in Hindi)

जीवन परिचय बिंदु जीवन परिचय
पूरा नाम वेंकटेश अय्यर
उपनाम वेंकी
जन्म तिथि’ २५ दिसम्बर १९९५
आयु २४  साल
जन्म स्थान इंदौर, मध्य प्रदेश
पिता राजशेखरन अय्यर
माता
पेशा क्रिकेटर
बल्लेबाज़ी की शैली बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी की शैली दाएँ हाथ के मध्यम गेंदबाज़
भूमिका बाएं हाथ के बल्लेबाज
कॉलेज DAVV इंस्टिट्यूट इंदौर
कद ६ फीट ५ इंच
टीम मध्य प्रदेश, कोलकात्ता नाइट राइडर्स,
बेस प्राइज २० लाख

वेंकटेश अय्यर का व्यक्तिगत जीवन (Venkatesh Iyer Personal Life)

  • वेंकटेश अय्यर का जन्म इंदौर ,मध्य प्रदेश में हुआ था |
  • वेंकटेश को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा उनकी माँ से मिली , जब वो उन्हें कहती थी की किताबों के साथ साथ बाहर जा कर खेल खेलों |
  • वेंकटेश ने क्रिकेट १० वर्ष की उम्र में खेलना शुरू किया था |

वेंकटेश अय्यर की शिक्षा (Venkatesh Iyer Education)

  • वेंकटेश ने बी-कॉम किया हैं |
  • वेंकटेश ने बी-कॉम करने के बाद चार्टेड अकाउंट में करिअर बनाने की सोची |
  • वेंकटेश के पास दो ऑप्शन्स थे, एक चार्टेड अकाउंट के फाइनल प्रयास का और दूसरा क्रिकेट में अपना कारिअर बनाने का , वेंकटेश ने क्रिकेट को चुना |
  • वेंकटेश को २०१८ में बैंगलोर बिग फोर एकाउंटिंग फर्म Deloitte से नौकरी का प्रस्ताव मिला , लेकिन उन्होंने फिर क्रिकेट को चुना |

वेंकटेश अय्यर का क्रिकेट करिअर (Venkatesh Iyer Cricket Career)

  • वेंकटेश अय्यर ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच मध्य प्रदेश की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ ६ दिसम्बर २०१८ में खेला |
  • वेंकटेश अय्यर ने अपना पहला लिस्ट -A मैच ११ दिसम्बर २०१५ में सौराष्ट्र के खिलाफ खेला |
  • वेंकटेश अय्यर ने अपना पहला T-२० मैच २५ मार्च २०१५ में रेलवे के खिलाफ खेला |
  • वेंकटेश अय्यर ने अपना पहला आईपीएल मैच २० सितंबर २०२१ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेला |
  • अपने पदार्पण मैच में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ ४१ रन बनाये थे |

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न-१ वेंकटेश अय्यर का जन्म कहाँ हुआ था ?

उत्तर :- इंदौर , मध्य प्रदेश

प्रश्न-२ वेंकटेश अय्यर का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर :- २५ दिसम्बर १९९४

प्रश्न-३ वेंकटेश अय्यर आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते है |

उत्तर :- कोलकात्ता नाइट राइडर्स

प्रश्न-४ वेंकटेश अय्यर के पिता का नाम क्या है ?

उत्तर :- राजशेखरन अय्यर

 

इसे भी पढ़ें->

१)क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड का जीवन परिचय | Rituraj Gaikwad biography in Hindi

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने “वेंकटेश अय्यर के बारे में जाना | इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और भी लोग इस खिलाडी को जान सकें |

Leave a Comment