वैक्यूम बम क्या है | फादर ऑफ ऑल बॉम्ब | Vacuum Bomb

वैक्यूम बम , फादर ऑफ ऑल बॉम्ब, ( Vacuum Bomb, father of all Bomb)

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की वैक्यूम बम ( Vacuum Bomb) क्या है ? इसे फादर ऑफ ऑल बॉम्ब भी कहा जाता है |

जैसे कि हम सब को ज्ञात है कि २४ फ़रवरी २०२२ को  रूस ने युक्रेन पर हमला कर दिया है और इस युद्ध का शुरू हुए 6 दिन हो गए है |  कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूस अपने सबसे घातक हथियार “वैक्यूम बम “ या “फादर ऑफ ऑल बॉम्ब” का इस्तेमाल जल्द कर सकता है |

आइये जानते है इस फादर ऑफ ऑल बॉम्ब के बारें में |

फादर ऑफ ऑल बॉम्ब क्या है ? वैक्यूम बम क्या है ?

  • यह एक थर्मोबेरिक हथियार है | इसे एयरोसोल बम, वैक्यूम बम ,निर्वात बम भी कहा जाता है |
  • इसे एविएशन थर्मोबेरिक बॉम्ब ऑफ इनक्रीसड पॉवर मतलब ATBIP कहा जाता है | यह बम गैर- परमाणु हथियार की श्रेणी में आता है |

फादर ऑफ ऑल बॉम्ब कैसे काम करता है ?

  • वैक्यूम बम या फादर ऑफ ऑल बॉम्ब atmosphere (वातावरण) में मौजूद ऑक्सीजन को सोखकर जमीन के ऊपर जबरदस्त धमाका करता है |
  • वैक्यूम बम को जेट प्लेन से गिराया जाता है जिससे यह जमीन से कुछ फीट की दूरी पर ही हवा में फट जाता है |
  • वैक्यूम बम के फटने से एक बहुत हाई टेम्परेचर और सुपरसोनिक विस्फोटक तरंगे उत्पन्न होती हैं और अपने मार्ग में आने वाली सभी चीजों को चाहे फिर वो बड़ी बड़ी इमारतें हो या मनुष्य वो हर चीज को मिटा देती है |
  • इन बमों का इस्तेमाल सुरंगों, बंकरों, गुफाओं और किलों को तबाह करने में किया जाता है |
  • वैक्यूम बम के धमाके से लगभग ४४ टन TNT के बराबर उर्जा निकलती हैं |
  • वैक्यूम बम ३०० मीटर के इलाके को राख में बदल सकता है |

फादर ऑफ ऑल बॉम्ब के बारें में

वजन७१०० किलोग्राम ( १५५६० पाउंड)
धमाके की क्षमता४४ टन TNT
तबाही का क्षेत्र३०० मीटर
पहला टेस्ट२००७
पहला इस्तेमालसीरिया

उपर्युक्त डाटा daily mail से लिया गया है |(सोर्स – Daily mail U

Frequently Asked Questions

वैक्यूम बम का वजन कितना होता है ?

७१०० किलोग्राम

वैक्यूम बम का इस्तेमाल कहाँ हुआ था ?

सीरिया

वैक्यूम बम का टेस्ट कब हुआ था ?

2007 में

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की वैक्यूम बम क्या होता है ?

हम सभी यही आशा करते हैं की यह युद्ध जल्दी से समाप्त हो जाए और रूस इस घातक हथियार का इस्तेमाल ना करें |

1 thought on “वैक्यूम बम क्या है | फादर ऑफ ऑल बॉम्ब | Vacuum Bomb”

  1. वाह बहुत अच्छी जानकारी का संकलन किया है,साधुवाद

    Reply

Leave a Comment