यूनीफाईड पेंशन स्कीम 2024 | Unified Pension Scheme 2024

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है ,केंद्र सरकार  द्वारा सरकारी  कर्मचारियों दी जाने वाली पेंशन के बारे में | इस योजन की मांग पिछले 20 सालो से की जा रही थी, फिर सरकार ने वर्ल्डबैंक , रिज़र्व bank के साथ विचार विमर्श कर इस योजना को चालु करने का निर्णय 24 ऑगस्ट 2024 को लिया |

इस योजना का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को अधिक से अधिक सेवा निवृत्ति के आर्थिक मदद एवं स्थिरता प्रदान करना है |

यूनीफाईड पेंशन स्कीम की 5 विशेषताएँ :-

  • अश्योर्ड पेंशन ( Assured Pension) :-यूनीफाईड पेंशन स्कीम में सुनिश्चित तौर पर पेंशन की व्यवस्था की गयी है | इसके अंतर्गत आप को कम से कम 25 साल सेवा देनी होगी | सेवानिवृत्त होने के 12 महीने पहले आपको जितनी तनख्वाह मिल रही थी उसका ५० %आपको पेंशन में मिलेगा
  • अश्योर्ड फॅमिली पेंशन (Assured family pension)- सरकार  द्वारा  दी गयी जानकारी के अनुसार इस  यूनीफाईड पेंशन स्कीम में  सरकारी कर्मचारी की निधन से पहले उसकी पेंशन 60 % की गयी है |
  • अश्योर्ड मिनिमम पेंशन ( Assured Minimum Pension) अगर आप कम से कम 10 वर्ष की सेवा देनी होगी और इसके लिए आपको  10,000हज़ार पेंशन मिलेगी |
  • इन्फ्लेशन इंडेक्सेशन (Inflation Indexation)- इस पेंशन में महंगाई सूचकांक की भी बात की गयी है | इसके अंतर्गत  निश्चित पेंशन पर , सुनिश्चित पेंशन पर और सुनिश्चित न्यूनतम पेसिओं पर सर्विस एम्प्लमाँई के केस में , आल इंडिया कन्जूमर प्रिसे इंडेक्स डोर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI- IW ) पर बेस्ड महंगाई रहत की व्यवस्था करी है |
  • Lumpsm payment at superannuation in addition to gratuity- सेवा निवृत्ती की तारीख पर मासिक परिलब्धियो (वेतन +डीए ) का 1 /10 वा हिस्सा -सर्विस के हर छह महीने के लिए – इस पेमेंट से सुनिश्चित पेंशन (Assured pension )की मात्र कम नहीं होगी |

कब से लागू होगी यूनीफाईड पेंशन स्कीम :-

  • इस योजना की शुरुवात 1 अप्रैल 2025 से होने वाली होगी है |
  • यूनीफाईड पेंशन स्कीम के उपयोग वे सभी ले सकेंगे जो रिटायर होने वाले है N P S के तहत ३१ मार्च को रिटायर होने वाले है |
  • U P S स्कीम शुरू होने से केंद्र सरकार  पर काफी बोझ पड़ेगा .
  • इस स्कीम के लिए 6,250 करोड़ रूपये का अतिरिक्त खर्च किया जाएगा |
  • इस स्कीम पर सरकार एरियर पर 800 करोड़ रुपए बकाया खर्च करेगी |

Leave a Comment