टेलकम पाउडर कैसे बनता है | How to make Talcum Powder
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है टेलकम पावडर के बारे में , टेलकम पाउडर गर्मी दिनों में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह पसीने को सोख लेता है | यही इसका एक गुण ये भी है की ये चिकनाई को सोख लेता है जिससे उसे साफ करना आसान हो जाता है |
टेलकम पाउडर क्या है ( What is Talcum Powder)
- यह तक टेल्क नामक खनिज से बनता है |
- यह एक प्राकृतिक खनिज है | जिसे प्रकृति से धरती में से पाया जाता है |
- टेलकम हाइड्रेट मैग्नीशियम से बना हुआ एक मिटटी का खनिज है|
- इसका रासायनिक सूत्र MG3SI4O10(OH)२ होता है |
- टेलकम पाउडर में टेल्क के साथ कोर्न स्टार्च के साथ मिलाकर बनाया जाता है |
- यह खनिज बहुत मुलायम होता है | इसका रंग सफ़ेद और हरा होता है |
- इसका कठोरता एक सामान होने के कारन इसे पिसना आसान हो जाता है |
- इस का अपेक्षित घनत्व २.७-२.८ तक होता है |
टेलकम पाउडर के फायदे ( Benefits of Talcum Powder)
- टेलकम पाउडर नमी को शोषित कर लेता है |
- इसे गर्मियों में त्वचा सुखी रहती है , यह पसीने को सोख लेता है |
- यह चक्कते को रोकने में मदद करता है |
- यह जलन को भी शांत करता है |
- यह त्वचा को रेशमी पर मुलायम बनाये रहने में मदद करता है |
- प्राचीन समय से लोग इस खनिज को उपयोग में ला रहे है |
टेलकम पाउडर का इतिहास ( History of Talcum Powder)
- बच्चो के लिए पाउडर बनाने वाली कम्पनी जॉनसन एंड जॉनसन कम्पनी सबसे पहली कम्पनी थी जिसने यह पाउडर बनाया था सौंदर्य प्रसाधन बनाने में इस खनिज का इस्तेमाल होता था |
- इसमें बेबी पाउडर का उत्पादन १८९३ में शुरू किया गया था |
- बच्चो में होने वाले त्वचा रोग ( रेशेस) में बहुत उपयोगी साबित हुआ | इसके उपयोग से बच्चो की तकलीफ कम होने से इसकी लोकप्रियता में इज़ाफा होने लगा , और बिक्री भी बढ़ गयी |
टेलकम पाउडर के रोचक तथ्य ( Interesting Facts of Talcum Powder)
- जॉनसन एंड जॉनसनने २०२० में उत्तरी अमेरिका में टेल्क के इस्तेमाल से बनायीं गए उत्पादों में रोक लगा दी गयी, २०२३ में इसकी वैश्विक बिक्री भी बंद कर दी गयी |
- और अभी भी बहुत सारी कम्पनियाँ जो पहले टेलक का इस्तेमाल करतीथी अब उन्होंने अब इसका इस्तेमाल करके इसका उत्पाद करना बंद कर रही है |
- लेकिन ऐसा मन जाता है की एतिहसिक रूप से कई लोकप्रिय कम्पनिया मेकप के उत्पादों को बनाने के लिए अभी भी इसका इस्तेमाल कर रही है जैसे ऑय शेडो और अन्य | मेकप की कितो में भी जो पाउडर दिया जाता है उसमे भी टेल्क का इस्तेमाल किया जाता है |
टेल्क से बनने वाले उत्पाद ( Products made from Talc)
- बॉडी पाउडर
- आइशेडो ,
- नीव फेस पाउडर
मशहूर बॉडी पाउडर ब्रांड के नाम ( Famous brands names of Talcum Powder)
- जोहन्सन एंड जोहन्सन पाउडर,
- cvs ब्रांड बेबी पाउडर ,
- राईट एड बेबी पाउडर एंटी मार्किंग बत पाउडर ,
- एश्योर्ड शावर एंड बाथ एब्सोर्ववेंट बॉडी पाउडर ,
- शावर टू शावर ,
- मोर्निंग फ्रेश एब्सोर्ववेंट बॉडी पाउडर |
दोस्तों आशा करते हैं कि आप को आज का ब्लॉग पांड आया होगा , इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करें ताकि और भी लोग जानकारी का लाभ उठा सकें