ताहिर राज भसीन का जीवन परिचय | Tahir Raj Bhasin Biography in Hindi

ताहिर राज भसीन का जीवन परिचय (जीवनी, परिवार, उम्र,जन्म स्थान, राष्ट्रीयता, ऊंचाई,शिक्षा, अवार्ड्स )  (Tahir Bhasin Biography in Hindi,  Family ,Awards, Career, Age, Height)

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है २४ दिसम्बर २०२१ को रिलीज होने वाली फिल्म ८३ के एक अभिनेता ताहिर राज भसीन की |

ताहिर राज भसीन अभी तक बॉलीवुड कुछ ही फिल्मो में दिखे होंगे मगर अपनी बेहतरीन अदाकारी से उन्होने दर्शको के मन में एक छाप छोड़ी है फिर चाहे वो छिछोरे फिल्म हो या उनकी पहली फिल्म कई पो छे में किया गया एक छोटा सा किरदार |

इस बार वे फ़िल्मी परदे पर आ रहे सुनील गावस्कर बनकर | आइये जानते है उनके बारे |

पूरा नामताहिर राज भसीन
जन्म 21 अप्रैल १९८७
उम्र३५ वर्ष
मातामराठी कश्मीरी
पितापंजाबी  
जन्म स्थानदिल्ली
शिक्षादिल्ली कॉलेज  
पत्नीअविवाहित
राष्ट्रीयताभारतीय
ऊँचाई५ ’१० “
वजन७६ कि ग्रा   

ताहिर राज भसीन का  व्यक्तिगत जीवन (Tahir Raj Bhasin Personal Life)–  

  • ताहिर भसीन  का जन्म 21 अप्रैल १९८७ को दिल्ली  में हुआ |
  • कहते है कि बच्चे में अगर कोई विशेष प्रतिभा है और उसे बचपन में निखार  दिया जाये तो वो बड़े होने पर और भी निखर कर आती है और एक नया आयाम बनाती है |
  • ऐसा ही हुआ है ताहिर के साथ, ताहिर ने ५ साल की आयु से अपना अभिनय का सफर शुरू किया | जो अब अपने मुकाम तक पहुच गया |
  • ताहिर के शाहरुख़ खान और अभय देओल पसंदीदा अभिनेता है |
  • ताहिर के  पसंदीदा निर्देशक विशाल भारद्वाज और अनुराग कश्यप है |
  • ताहिर को  बास्केट बॉल खेलना बहुत पसंद है |
  • ताहिर को फोटो ग्राफी करना और घुमने का भी बहुत शौक है |

ताहिर राज भसीन परिवार(Tahir Raj Family )

  • ताहिर के पिताजी एयर फौर्स में थे तो उनका बचपन पूरा उसी माहौल में ही बीता |
  • ताहिर के पिताजी फायटर पायलेट थे |
  • ताहिर की माँ  भारतीय उद्योग परिसंघ की अध्यक्ष थी यही नहीं उन्होंने एप्टेक कंप्यूटर के लिए काम भी किया |
  • ताहिर का एक भाई है जो पायलेट है |

ताहिर राज भसीन शिक्षा (Tahir Raj Bhasin Education)-

  • ताहिर जब स्कूल में थे तबअलग अलग प्रतियोगोताओ में भी भाग लेते थे |
  • ताहिर ने अपनी पढाई अलग अलग शहरो से की क्योंकि उनके पिताजी पायलेट थे तो उनका ट्रांसफर होता रहता था |
  • ताहिर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भिन्न भिन्न शहरो से की जैसे ग्वालियर , जामनगर , तमिलनाडु के वेलिंग्टन , इलाहाबाद , चंडीगढ़ , नई दिल्ली |
  • ताहिर  ने अपने कॉलेज की पढाई नई दिल्ली के हिन्दू कॉलेज से पोलिटिकल साइंस में पूरी की |
  • ताहिर मास्टर्स की पढाई के लिए मेलबोर्न चले गए |

ताहिर का अभिनय और फ़िल्मी सफ़र (Tahir Raj Bhasin Carrier)-  

ताहिर  ने 13 साल की उम्र में ही अभिनय की तैयारी शुरू कर दी थी |

उन्होंने उसके लिए बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल  में  दाखिला लिया और अभिनय की बारीकिय सीखी |

ताहिर  का फ़िल्मी सफ़र शुरू हुआ फिल्म “काय पो छे”  में एक छोटा सा किरदार निभाकर | उसके बाद उनकी पहली फिल्म “किस्मत लव पैसा” आयी | 

  • मास्टर्स करने के बाद भारत आकर ताहिर ने बहुत सारे वर्क शॉप भी किये जिसमे नसीरुद्दीन शाह के साथ भी थे |
  • शुरूआती दिनों में उन्होंने विज्ञापनों में काम किया जिसमे सैमसंग और कैनन के विज्ञापन प्रमुख थे |
  • ताहिर को रानी मुखर्जी की फिल्म “मर्दानी” में खलनायक की भूमिका से दर्शको के द्वारा प्यार मिला |  
  • ताहिर ने २०१४ में अभय देओल और प्राची देसाई के साथ “वन बायीं टू”  में काम किया |
  • २०१६ में ही जॉन अब्राहम के साथ “फौर्स” में काम किया |
  • १०१८ में नवाजुद्दीन सिद्दकी की मोंतो में काम करने का मौका मिला |
  • २०१९ में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ “छिछोरे” में काम किया जो की इनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म बनी | इस फिल्म को नितीश तिवारी ने निर्देशित किया था |
  • २४ दिसम्बर २०२१ में आ रही है फिल्म “८३” ,जिसमे वे सुनील गावस्कर का किरदार निभा रहे है |

ताहिर भसीन रोचक तथ्य (Tahir Raj Bhasin Interesting Facts-

  • ताहिर  ने जिस कॉलेज से पढाई  की उसी कॉलेज से उनके छिछोरे फिल्म ले निर्देशक नितीश तिवारी ने भी उसी कॉलेज से अपनी कॉलेज की पढाई पूरी की |
  • २०१५ में ताहिर ने स्माईल फाउंडेशन के लिए एक फैशन शो किया उसमे मिला हुआ मेहनताना उन्होंने उसी को दान दे दिया |
  • २०१७ में उनको फ़ोर्ब्स ३० की सूची में ३० वा स्थान मिला |
  • २०१७ में ही ताहिर को टाइम्स ऑफ़ इण्डिया के ५० सबसे वांछनीय पुरुषो की सूची में स्थान मिला |
  • ताहिर को मर्दानी फिल्म के लिए बेस्ट निगेटिव किरदार का पुरुस्कार मिला |
  • ताहिर ने बॉलीवुड की फिल्मो में काम करने के पहले शार्ट फिल्मो में भी काम किया |

यह भी पढ़े :-

दोस्तों आशा करते है आप को आज का ब्लॉग पसंद आया होगा इसे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और भी लोग इस कलाकार ताहिर राज भसीन के बारे में जान सके |

1 thought on “ताहिर राज भसीन का जीवन परिचय | Tahir Raj Bhasin Biography in Hindi”

Leave a Comment