श्रमिक मित्र योजना ,Shramik Mitra Yojna, श्रमिक मित्र योजना के लाभ, श्रमिक मित्र योजना क्या है ?
श्रमिक मित्र योजना
दोस्तों आज हम बात करने वाले है श्रमिक मित्र योजना के बारें में | इस लेख में हम आपको वो सब बातें बताएंगे जिसे आप जानना चाहते है|
श्रमिक मित्र योजना क्या है
दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने ८ अक्टूबर २०२१ को “श्रमिक मित्र योजना “ की शुरुआत की |
इस योजना को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के श्रमिकों को समर्पित किया |
इस योजना के तहत लगभग ८०० श्रमिक मित्र विभिन जगहों पर काम कर रहे लोगो के पास जा के उन्हें इस योजना के बारें में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे |
श्रमिक मित्र योजना के लाभ (Benifits of Shramik Mitra Yojna)
- इस योजना के तहत दिल्ली सरकार श्रमिकों को ३-५ लाख रूपए देगी |
- मातृत्व लाभ के समय ३०००० हजार रूपए देगी |
- अपने कौशल के आधार पर कोई टूल खरीदने के लिए २०००० हजार रूपए का लोन और ५००० रूपए की सहायता राशि दिल्ली सरकार देगी |
- किसी भी श्रमिक की प्राकृतिक मृत्यु पर १ लाख रूपए और किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु पर २ लाख रूपए की सहायता राशि देगी |
- किसी श्रमिक के अपंग होने की दशा में सरकार उसे १ लाख रूपए की सहायता राशि और ३००० हजार रूपए की पेंशन प्रतिमाह देगी |
- दिल्ली सरकार श्रमिकों के बच्चों की स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिए ५०० से १०००० रूपए हर महिना देगी |
- दिल्ली सरकार श्रमिकों एवं उनके बच्चों की शादी के लिए भी ३५००० से ५१००० रूपए तक की सहायता राशि प्रदान करेगी |
- दिल्ली सरकार श्रमिकों को २००० रूपए की मेडिकल सहायता देगी |
- वृद्धावस्था में सरकार ३००० रूपए प्रतिमाह की सहायता राशी प्रदान करेगी | और हर वर्ष इसमें ३०० रूपए की वृद्धि का प्रावधान भी है |
श्रमिक मित्र योजना का उद्देश्य ((objective of Shramik Mitra Yojna )
इस योजना का उद्देश्य ७०० से ८०० श्रमिक मित्रों को तैयार करना है जो समय समय पर श्रमिकों के पास जा कर उन्हें इस योजना के बारें में बता सकें | यह श्रमिक मित्र जिला ,विधानसभा और वार्ड कोऑर्डिनेटर के रूप में काम करेंगे |
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और भी मित्रों को इस योजना के बारें में पता लग सकें और वे इस योजना का लाभ उठा सकें |