आईपीएस संपत मीणा जीवन परिचय | Sampat Meena biography in Hindi

आईपीएस संपत मीणा जीवन परिचय ( IPS Sampat Meena biography in Hindi)

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ऐसी महिला अधिकारी की जिन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण केसेस सुलझाएं है |

सीबीआई द्वारा नियुक्त कोलकाता रेप केस की जाँच पड़ताल करने वाली इन्वेस्टिगेटर ऑफिसर, संपत मीणा के बारे में | तो आइये इस लेख के माध्यम से हम आईपीएस संपत मीणा के बारे में जानते है

संपत मीणा जीवन परिचय ( Sampat Meena Biography in Hindi )

नामसंपत मीणा
जन्म  
जन्म स्थानजोलंदा
पिता का नामरतन लाल मीना
माता का नाम
शिक्षा
पदआई पी एस ऑफिसर
पति का नामसुरेन्द्र सिंह
बच्चे 

यह भी पढ़ें ->https://hindipaltan.com/who-is-new-chairmen-of-sbi-challa-nivasullu-shetty/

जानिये कौन है संपत मीणा ( who is sampat meena )

  • सीबीआई की अतिरिक्त निर्देशक अधिकारी संपत मीणा एक अनुभवी जांचकर्ता अधिकारी है |जिन्हें महिलाओं के प्रति अपने कर्तव्यनिष्ठ कार्यों के लिए जाना जाता है |
  • महिलाओ के अधिकारों और मानवता के लिए वे सदैव कर्तव्यनिष्ठ रही है |
  • संपत मीणा एक प्रतिभावान एवं तेज तर्रार महिला आईपीएस अधिकारी के रूप जानी जाती है |

संपत मीणा परिवार ( Sampat Meena Family )

  • संपत मीणा का जन्म जोलंदा में हुआ है |
  • संपत मीणा के पिता का नाम रतन लाल मीणा है |
  • संपत मीणा के पति का नाम सुरेन्द्र सिंह है |
  • संपत मीणा के चाचा का नाम टीकाराम मीणा है |

संपत मीणा उपलब्धियाँ ( Sampat Meena Achievement)

  • झारखण्ड कैडर की 1994 बैच में उन्होंने अपनी आईपीएस की परीक्षा उतीर्ण की | 
  • संपत मीणा ने 1994 में आईपीएस का पद पाया था |
  • संपत मीणा1994 बैच की झारखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं।
  • संपत मीणा 2017 में 5 साल के लिए कार्यभार सँभालने भेजा गया था |
  • लखनऊ में उनको B P R &D आई जी पद पर भेजा गया |
  • संपत मीणा और उनकी टीम ने हाथरस और उन्नाव केस में जाँच कार्य बहुत सफलता पूर्वक पूर्ण किया |
  • हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित 2017 का गुड़िया रेप केस सॉल्व किया |
  • संपत मीणा पहली महिला एक ऐसी आईपीएस अधिकारी है जिनको एसएसपी के पद पर नियुक्त किया गया |
  • संपत मीणा को राष्ट्रपति के द्वारा कई पदक मिल चुके हैं |
  • संपत मीणा अभी सीबीआई में एडिशनल डायरेक्टर के रूप में कार्यरत है |
  • संपत  मीना ने ऑपरेशन मुस्कान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाकर , बहुत सरे बच्चो को चाइल्ड लेबर  और बच्चा तस्करी से  बचाया था |
  • संपत मीणा केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीकाराम मीणा की भतीजी हैं।


तो दोस्तों इस लेख में हमने संपत मीणा के बारें में जाना , इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और भी लोग इस महिला अधिकारी के बारें में जान सकें |

1 thought on “आईपीएस संपत मीणा जीवन परिचय | Sampat Meena biography in Hindi”

  1. बहुत अच्छी और उपयोगी जानकारी दी है धन्यवाद बहुत-बहुत

    Reply

Leave a Comment