क्रिकेटर रचिन रविन्द्र का जीवन परिचय | Cricketer Rachin Ravindra biography in Hindi

क्रिकेटर रचिन रविन्द्र का जीवन परिचय | Cricketer Rachin Ravindra biography in Hindi

क्रिकेटर रचिन रविन्द्र का जीवन परिचय (जीवनी, रिकॉर्ड लिस्ट, करियर, अन्तराष्ट्रीय मैच, परिवार,उम्र)  (Rachin Ravindra biography in Hindi, Record, Award, Career, Family, Age, )

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं न्यूजीलैंड के उभरते हुए क्रिकेटर कि जिसने ICC Cricket World Cup 2023 के वार्मअप match और वर्ल्डकप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 96 गेंद पर 123 रन बना के Man Of The Match का ख़िताब जीत के सबका ध्यान अपनी और खीचा हैं ,भारतीय मूल के इस प्रतिभावान क्रिकेटर का नाम है रचिन रविन्द्र |

रचिन रविन्द्र का जन्म न्यूजीलैंड के वेलिंगटन शहर में दिनांक 18 नवम्बर 1999 को हुआ था |

यह मूल रूप से वेलिंगटन शहर के रहने वाले है | इनके पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति है |

इन्होने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड की अंडर -19 और बाद में न्यूजीलैंड A टीम में अपनी जगह बनायीं |

रचिन रविन्द्र जीवनी ( Rachin Ravindra biography Hindi )

जीवन परिचय बिंदु जीवन परिचय
पूरा नाम रचिन रविन्द्र
जन्म तिथि 18 नवम्बर 1999
आयु 23 साल
जन्म स्थान वेलिंग्टन,न्यूजीलैंड
होम टाउन वेलिंग्टन
पिता रवि कृष्णमूर्ति
माता दीपा कृष्णमूर्ति
पेशा क्रिकेटर
गेंदबाज़ी की शैली बाएँ हाथ का आर्थोडोक्स स्पिन गेंदबाज
बल्लेबाज़ी की शैली बाएँ हाथ के बल्लेबाज
भूमिका हरफनमौला
टीम न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड अंडर-19,वेलिंगटन, वेलिंगटन अंडर17, वेलिंगटन अंडर 19

 

रचिन रविन्द्र परिवार (Rachin Ravindra Family)

  • रचिन रविन्द्र का जन्म भारतीय मूल के कन्नड़ परिवार में वर्ष 1999 में हुआ था |
  • रचिन रविन्द्र के पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति है जो पेशे से सॉफ्टवेर इंजिनियर है |
  • रचिन के पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े फेन हैं और इसी वजह से उन्होंने अपने लड़के का नाम Rahul से “Ra” और Sachin से “ chin” को जोड़कर नाम “Ra+Chin= Rachin रख दिया |
  • रचिन रविन्द्र की माता का नाम दीपा कृष्णमूर्ति है जो की एक हाउस वाइफ है |

 रचिन रविन्द्र शिक्षा (Rachin Ravindra Education)

  • रचिन ने अपनी आरंभिक शिक्षा वेलिंगटन में की |
  • रचिन ने Hutt International Boys’ School से अपनी स्कूलिंग पूरी की है |

रचिन रविन्द्र क्रिकेट करिअर ( Rachin Ravindra Cricket Career )

  • रचिन रविन्द्र ने अपना पहला लिस्ट A मैच पाकिस्तान A के खिलाफ 21 अक्टूबर 2018 में खेला था |
  • रचिन रविन्द्र ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच पाकिस्तान A के खिलाफ 30 अक्टूबर 2018 में खेला था |
  • रचिन रविन्द्र ने अपना T-20 मैच बांग्लादेश के खिलाफ 1 सितम्बर 2021 को मीरपुर में खेला था |
  • रचिन रविन्द्र ने अपन पहला एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ 25 मार्च 2023 को ऑकलैंड में खेला था |
  • रचिन रविन्द्र ने अपन पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 25 नवम्बर 2021 को कानपुर में खेला था |
  • रचिन रविन्द्र ने वर्ल्डकप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 96 गेंद पर 123 रन बना के न्यूजीलैंड को 9 विकेट से जिताया और “मैन ऑफ द मैच “ का पुरस्कार जीता |

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में अपने रचिन रविन्द्र के बारे में जाना | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर पोस्ट करें ताकि न्यूजीलैंड इस उभरते हुए खिलाडी के बारें में और भी लोग जान पायें |

यह भी पढ़ें

विव्रांत शर्मा जीवन परिचय ( Vivrant Sharma Biography in Hindi)

Leave a Comment