क्रिकेटर प्रवीण ताम्बे का जीवन परिचय | Pravin Tambe Biography Hindi

क्रिकेटर प्रवीण ताम्बे का जीवन परिचय (जीवनी, रिकॉर्ड लिस्ट, करीयर, आईपीएल मैच, परिवार)  (Pravin Tambe Biography in Hindi, Record, Award, Career, Family, Age, Height)

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे आई.पी.एल से अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात करने वाले खिलाडी प्रवीण ताम्बे के बारे में जिन्होंने अपना पहला मैच ४१ वर्ष की आयु में खेला |

इस खिलाडी एक बहुत लम्बा समय इंतजार करके अपने सपनो को पूरा किया है |

प्रवीण कहते है की हमें अपने सपने देखना बंद नहीं करना चाहिए वे एक दिन ज़रूर सच होते है अगर आपने उनको पूरा करने में मेहनत पूरी ईमानदारी से की है तो उसका फल आपको जरुर मिलता है |

तो आइये जानते हैं कि कौन है प्रवीण ताम्बे(Kaun Pravin Tambe)?

प्रवीण ताम्बे जीवन परिचय

जीवन परिचय बिंदु जीवन परिचय
पूरा नाम प्रवीण ताम्बे
जन्म तिथि’ ०८ अक्टूबर १९७१
आयु ५०  साल
जन्म स्थान मुंबई , महाराष्ट्र
होम टाउन मुंबई
पिता विजय ताम्बे
माता ज्योति ताम्बे
पत्नी वैशाली ताम्बे
भाई प्रशांत ताम्बे
पेशा क्रिकेटर
टीम राजस्थान रॉयल्स , गुजरात लायंस
गेंदबाज़ी की शैली दाहिने हाथ लेग स्पिनर
बल्लेबाज़ी की शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज
कद ५ फीट ५  इंच
नेट वर्थ लगभग ६  करोड़
कोच / मेंटर पराड़कर सर

 

प्रवीण ताम्बे परिवार (Pravin Tambe Family)

  • प्रवीण ताम्बे के पिता का नाम विजय ताम्बे है |
  • प्रवीण ताम्बे  की माँ का नाम ज्योति ताम्बे है |
  • प्रवीण  के दो बच्चे है एक बेटा जिसका नाम प्रणव है, और बेटी का नाम परी है |

प्रवीण ताम्बे क्रिकेट करियर (Pravin Tambe Cricket Career)

प्रवीण ने क्रिकेट करियर एक दाहिने हाथ के तेज गति  गेंदबाज के रूप में आरम्भ किया था |

वे इस में कई हद तक सफल भी हुए लेकिन उनके कोच पराड़कर जी हमेशा उन्हें लेग स्पिन करने के लिए बोलते थे क्योकि उन्हें लगता था की प्रवीण की हथेली में बहुत दम है , परन्तु प्रवीण ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया , पर एक मैच में उन्होंने लेग स्पिन ट्राई करी और उन्हें विकेट भी मिल गए , इस मैच के बाद से प्रवीण लेग स्पिन करने लगे |

प्रवीन ने कभी भी भारतीय क्रिकेट टीम में खेला नहीं है वे आई पी एल में खेलने के पहले  घरेलू मैच खेला करते थे |

उन्होंने मुंबई लीग में भी खेला है |

और वे अपने ऑफिस  की तरफ से होने वाले मैच हमेशा ही खेला करते थे |

प्रवीण ताम्बे की रोचक जानकारी (Pravin Tambe Interesting Facts)

  • प्रवीण ने ४१ साल की उम्र में आई पी एल में खेलना शुरू किया था |
  • उन्होंने अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था |
  • प्रवीण आई पी एल खेलने के पहले कांगा क्रिकेट लीग , क्लब क्रिकेट , अपने ऑफिस के लिए ही खेला करते थे |
  • प्रवीण को क्रिकेट को प्यार करते थे मगर चांस नहीं मिलने के कारन उनको दिन के समय नौकरी करनी पड़ी और वे रात में अपनी क्रिकेट खेला करते थे मगर उन्होंने कभी प्रैक्टिस कमी नहीं आने दी |
  • प्रवीण ने एक डायमंड तराशने वाली कंपनी में काम किया था |
  • प्रवीण कई दिनों तक एक नाईट बार में वेटर का काम भी किया था |
  • प्रवीण के मित्र अभय कुरूविला ने उन्हें DY Patil स्टेडियम में जॉब दिलवाई थी जहाँ वे एक सिविल कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर का काम करते थे |
  • प्रवीण ने इंग्लॅण्ड में लाइव पूल और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट खेला था |
  • प्रवीण जब छोटे थे तो वे अपने पिता को क्रिकेट खेलता देखते थे उन्होंने अपने पिता को जॉनसन एंड जॉनसन के लिए मैच खेलते देखकर ही क्रिकेट जाना और ओन्हे बाद में क्रिकेट में रूचि जागी |
  • प्रवीण अपनी ball को यूनिक तरीके से स्विंग करते थे |
  • संदीप पाटिल ने शिवाजी पार्क में प्रवीण को गेंदबाजी करते हुए देखा था और इससे वे बहुत प्रभावित हुए थे |
  • वर्ष 2000 में मुंबई की तरफ से रणजी ट्राफी में खेले थे |
  • वर्ष 2013 और 2015 में वे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले |
  • वर्ष 2016-17 में उन्होंने विजय हजारे ट्राफी में अपना डेब्यू किया |
  • वर्ष 2017 में सन राईज़र्स हैदराबाद ने उन्हें 10 लाख में ख़रीदा था |
  • वर्ष 2020 में कोलकता नाइटराइडर्स ने प्रवीण को अपनी टीम में शामिल किया |

प्रवीण ताम्बे विवाद (Pravin Tambe Controversies)

  • प्रवीण को BCCI ने T-20 आईपीएल खेलने से इंकार कर दिया था क्योकिं उन्होंने २०१९ में T-10 tournament खेला था , लेकिन BCCI द्वारा बनाये गए नियमो का पालन ण करने के कारन उन्हें खेले से मना कर दिया था |
  • 2020 जुलाई में कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेले थे त्रिनिनाद नाइटराइडर्स की टीम से खेले थे |

 

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमे जाना की प्रवीण ताम्बे कौन है | ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और भी लोग इस खिलाडी के बारें में जान सकें |

यह भी पढ़ें ->

  1. क्रिकेटर आयुष बदोनी जीवन परिचय
  2. यश धूल का जीवन परिचय | Yash Dhul Biography in Hindi
  3. क्रिकेटर आवेश खान का जीवन परिचय | Avesh Khan biography in Hindi

Leave a Comment