पॉलीकार्बोनेट लगेज (PC Luggage) कैसे बनता है
दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की एक लगेज (luggage) कैसे बनता है |
आज के इस समय में हम सब ट्रेवल करते है चाहे वो एक सिटी से दूसरी सिटी में जाना हो या फिर एक देश से दुसरे देश में, हम सभी को अपना सामान रखने के लिए एक बैग की जरुरत होती है जिसे हम टेक्निकल भाषा में लगेज (luggage) कहते है |
वर्तमान में पॉलीकार्बोनेट मटेरियल का luggage बेस्ट माना जाता है क्योकि ये लाइट वेट , और क्रैक रेजिस्टेंस होता है , इसकी कम मैन्युफैक्चरिंग कास्ट के कारण इसे बहुत पसंद किया जाता है |
Luggage बनाने की प्रोसेस :-
luggage बनाने की पहली प्रोसेस होती है “sheet मैन्युफैक्चरिंग”
-
शीट (sheet)मैन्युफैक्चरिंग :-
दोस्तों luggage बनाने के लिए जो मशीन हमे लगती है उसे “Extruder” कहते है , इसमें ३ रोलर्स होते है ,बीच वाला रोलर टेक्सचर के लिए होता है मतलब हमे luggage की डिजाईन कैसी चाहिए इस पर निर्भर करता है |
bottom रोलर मटेरियल की लेयर के लिए यूज़ होता है इस प्रकार जब डाई में से मटेरियल आता है, तो वो रोलर के साथ साथ शीट फॉर्म में आगे बड़ते जाता है |
पॉलीकार्बोनेट मटेरियल के साथ masterbatch का इस्तेमाल कलर लाने ले लिए किया जाता है |
sheet साइज़ luggage के साइज़ और उसके मास पर डिपेंड करती है , एक luggage बनाने में २ शीट्स का इस्तेमाल होता है,
मतलब अगर हमे १००० luggage बनाने है तो हमे २००० शीट्स बनानी पड़ेगी, और उसमे कुछ रिजेक्शन % ऐड करके प्रोसेस इंजिनियर sheet बनाता है |
extruder मशीन पर आगे एक pneumatic cutter लगा होता है जिससे शीट्स डिफरेंट साइज़ में काटी जाती है |
-
Vacuum फोर्मिंग :-
दोस्तों sheet बनने के बाद हमे उस sheet को फोर्मिंग करना पड़ता है इसके लिए जो मशीन यूज़ होती है उसे हम “वैक्यूम फोर्मिंग मशीन” कहते है ये २ स्टेज एवं ३ स्टेज की होती है | इसमें हम मोल्ड लगते है जो की टॉप और बॉटम दो प्रकार के होते हैं, sheet को फोर्मिंग फ्रेम पर रखा जाता है जो की हीटर की हेल्प से गरम होती है और एक निश्चित time के बाद वो प्लेट मूव होती है और मोल्ड के ऊपर जाती है जहाँ पर वैक्यूम की मदत से sheet मोल्ड के आकारानुसार अपना शेप ले लेती है | इस प्रकार से टॉप और बॉटम शैल बन जाते है |
-
CNC कटिंग :-
दोस्तों शैल बनने के बाद शैल को डिजाईन पैरामीटर्स के हिसाब के काटा जाता है जहाँ पर उसकी हाइट, व्हील्स के लिए होल, हैंडल के लिए होल, लॉक के लिए होल, ट्राली के लिए होल, logo के लिए होल किये जाते है | cutting होने के बाद शेल्स को स्टोर में शिफ्ट कर दिया जाता है , जहाँ से वो असेंबली ले लिए शेल्स issue करते है |
-
असेंबली प्रोसेस :-
दोस्तों Production Orders के अनुसार स्टोर असेंबली को मटेरियल issue करता है जो उन्हें PPC डिपार्टमेंट की और से भेजा जाता है |
असेंबली में २८-३० वर्कर्स luggage की असेंबली करते है , यह प्रोसेस पूरी तरह से मैन्युअल होता है|
डिफरेंट ऑपरेशन से होते ही luggage फाइनल इंस्पेक्शन में जाता है जहाँ पर क्वालिटी चेकर उसे पुरे मापदंडो के हिसाब से चेक कर के पास करता है , फिर उसकी पैकिंग हो कर वो वेयरहाउस में शिफ्ट हो जाता है |
तो दोस्तों इस ब्लॉग में हमने जाना की एक luggage कैसे तैयार किया जाता है ?
आज के समय में Samsonite, VIP ,Safari तीन ऐसे प्रसिद्ध ब्रांड है जिसके luggage सबसे ज्यादा चलते है और बिकते है |