नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए शुरू की गयी योजना – एन . पी . एस वात्सल्य योजना के बारे में इस योजना को विद्यार्थियों और उनके माता पिता के लिए शुरू की गयी है |
हमारे देश में संचय करना पुरानी परम्पराओ में से एक है | समय के साथ सरकार भी इस संचय की प्रक्रिया में हमारी मदत करने वाली है जिससे हम हमारे बच्चो के भविष्य को बनाने में अग्रसर हो सकते है |
निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में इस योजना को प्रस्तुत किया था | इस योजना का उद्देश्य हर भारतीय बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने में माँ बाप को सहयोग करना है |
क्या है N P S वात्सल्य योजना ( What is N.P.S. Vatsalya Yojna )
- यह योजना राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत शुरू की गयी महत्त्वपूर्ण योजनाओ में से एक है |
- इस योजना में बच्चे के जन्म के साथ ही इस योजना में निवेश किया जा सकता है |इसमें उनकी शिक्षा ही नहीं बल्कि उनके रिटायर्मेंट के बाद के लिए भी फायदा ही होगा |
- इस योजना को मुख्य रूप से बच्चो के लिए पेंशन रूप चालु किया गया है | बच्चे के जन्म से शुरू करने के बाद सके 18 साल के होने के बाद इस वात्सल्य योजना के खाते को एक नियमित एन. पी. एस. खाते में बदल सकते हो |
- इसी आपका बछा अपने हिसाब से नियंत्रित कर सकता है | फिर इसमें निवेश करना हो या फिर अपने खुद के भविष्य में होने वाले रिटायर्मेंट के बाद की अवश्यक्ताओ को पूर्ण करने के लिए फण्ड के रूप में जमा कर सकता है |
- इसमें वह 60%राशी निकाल भी सकता है | और भविष्य में शांति से जीवन बिता सकता है |
N P S वात्सल्य योजना का उद्देश्य (Objective of N.P.S. Vatsaly Yojna )
- एन. पी .एस. वात्सल्य योजना , भारत सरकार द्वारा चालू की गयी लोक हित वाली योजनाओ का ही एक हिससा है ,
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के छोटे बच्चो को उनके माता पिता के द्वारा एक ऐसी भेंट होगी जो उनको नाबालिग होने के साथ चालू होगी और उनके बुढापे तक उनके लिए मददगार साबित होगी |
- इस योजना का केवल एक ही मूल उद्देश्य है अपने बच्चो के भविष्य के लिए निवेश करना | इस योजना से नाबालिग उम्र से लेकर उनके बुढ़ापे में भी मतलब सिर्फ उनका बचपन ही नहीं उम्र के सभी मुख्य पडावो में मदद मिलेगी |
- N P S वात्सल्य योजना में खुद भी १८ साल के बाद निवेश कर सकता है |जिससे उसे उसके बुढ़ापे एक अच्छी राशी मिल सके |
- इस आदत से उसे नियमित बचत की अच्छी आदत भी लग जाएगी | परिवार में निवेश के बारे में जागरूकता फैलेगी जो उनके भविष्य के लिए ही लाभ पूर्ण होगी |
N P S वात्सल्य योजना की विशेषताए एवं फायदे (Benefits OF N.P.S. VATSALYA YOJANA )
इस योजना से भारत के हर बच्चे का भविष्य उज्जवल होने में मदत मिलेगी और साथ ही माता पिता अपने बच्चो को एक अच्छी आदत सिखा पायेगा | जिससे वे स्वालम्बी के साथ साथ आत्म निर्भर भी बन सकेंगे |
- इस योजना में निवेश के साथ आप अपने बच्चे के जन्म से लेकर उसके बुढ़ापे तक उसकी मदत कर सकते है |जिससे एक निश्चित राशी उसको मिल सकेगी तब आय के स्तोत्र नहीं होंगे शायद क्योंकि आपके बच्चे ने नौकरी पूरी कर चुका होगा |
- माता पिता नियमित रूप से अपनी आय या फिर परिस्थिति के अनुसार इस योजना में अपना योगदान दे सकते है |और अपने बच्चे के भविष्य को निखारने में एक कदम और आगे बढ़ सकते है |
- जब आपका बछा १८ वर्ष का होगा तब तब ये वात्सल्य योजना खता मुख्य एन पी एस खाते में परिवर्तित हो जाता है |यही बच्चा भी अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त होने तक इसमें निवेश कर सकता है|
- इस योजना से आप अपनी संतान के भविष्य की वित्तीय सुरक्षा का ध्यान रख सकते हो |
- यह योजना सेवा निवृत्त कोष विकसित करने का एक मूल्यवान और मह्ह्त्वपूर्ण साधन है |
- यह योजना भारत के सभी नागरिको के लिए है |अत: इसमें कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है |
- भारतीय नागरिक , एन आर आई , ओसीआई हर कोई अपने बच्चे के लिए ये वात्सल्य योजना का आवेदन कर फायदा ले सकता है |
- इस योजना से देश का हर नगरिक आरामदायक सेवानिवृत्त जीवन जीने के लिए अच्छे रीटर्न पा सकता है |
- इस योजना से केवल आप अपने बच्चे के भविष्य बेहतर नहीं बना रहे बल्कि भविष्य के लिए ज़रूरी आय में से संचय करने की आदत भी उसे सिखा रहे है जो उसके भविष्य के लिए बहुत अनिवार्य है |
N P S वात्सल्य योजना की आवेदन प्रक्रिया (How to apply N.P. S. Yojana)
एन पी एस वात्सल्य योजना के अधिकारिक आवेदन के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है | उसके लिए इस प्रकार इन चरणों के अनुरूप आप जा सकते है |
- सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाईट पर जाइये |
- होम पेज पर आपको ‘’ Register Now ‘’ दिखेगा इस विकल्प को सिलेक्ट करना है |
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे ‘’New registration ‘’ दिखेगा उस पर जाये और क्लीक करे |
- इसमें आप से कुछ जानकारिय पूछी गयी होंगी उनको भरना होगा , आगे की बताई गई प्रक्रिया पूरी करनी होगी|
- इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन एक ओ. टी. पी. आएगा उसे भर कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाये |
- अब एन पी एस खाता विवरण बनाये रखने के लिए तीन केन्द्रीय रिकॉर्ड रखने वाली एजेंसियों में से एक चुने |
- सभी जानकारियों का ब्यौरा देने के बाद , सभी आवश्यक जानकारी देने के बाद सभी ज़रूरी कागजात अपलोड करे , और सबमिट का बटन दबाके विकल्प को क्लिक करे |इस प्रकार आपका एन पी एस का खता खुल जायेगा |
N P S वात्सल्य योजना का ऑफ लाइन खता कैसे खोले (How to open N.P. S. account on line)
- इस खाते को खोलने के लिए किसी भी बैंक में जाएं |
- बैंक में जाने के बाद एन. पी .एस .वात्सल्य योजना सम्बन्धित आवेदन फॉर्म प्राप्त करें |
- अब आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को ध्यान से भरें और योजना सम्बन्धित सभी दस्तावेज जमा करें |
- आवेदन फॉर्म में जमा किये गए सभी दस्तावेज बैंक में मौजूद इस योजना संबधित अधिकारी के पास जाकर जमा करें |
दोस्तों आज हमने जाना की ये N.P. S. Yojna क्या है | और ये हमारे लिए कितनी लाभदायक है |