नमो टेबलेट योजना |Namo Tablet Yojana

नमो टेबलेट योजना, नमो टेबलेट योजना रजिस्ट्रेशन, नमो टेबलेट योजना विशिष्टता, नमो टेबलेट योजना स्पेसिफिकेशन (Namo e tablet scheme , Namo E-Tablet Student Registration, Namo Tablet Specification)

नमस्कार  दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी योजना कि जिसमे ज़रूरत विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता पूर्ति के लिए टैब दिए जायेंगे |

इस महत्वकांशी योजना का नाम है “नमो टेबलेट योजना ” 

आज के समय में हर छोटे बड़े हर काम के लिए हम लैपटॉप , मोबाईल , टैब का इस्तेमाल करते है|

स्कूल, कॉलेज,हो या हो हमारे ऑफिस का काम हम बिना गेजेट्स के नहीं रह सकते |

और अभी कोविड के इस कठिन समय में बच्चो के ऑनलाइन स्कूल हो या ऑफिस का काम, घर से मतलब वर्क फ्रॉम होम इन सब में गेजेट्स ने अभूतपूर्व भूमिका निभाई है |

मोदी सरकार द्वारा ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं को टैब देने की योजना उन सभी विद्यार्थी के लिए कारगर होगी जो इन तकनीकी उपकरणों के कमी के कारण अपनी पढायी पूरी नई कर पा रहे है|

अब सभी विद्यार्थी इस योजना का उपयोग कर सकते है | इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थी बहुत ही कम मूल्य का भुगतान करने पर इस टैब को पा सकते है |

 

नमो टेबलेट योजना (Namo Tablet Yojana)

 

योजना का नाम नमो टेबलेट योजना
किसके द्वारा लॉन्च किया गया विजय रूपाणी
लाभार्थी गुजरात के सभी विद्यार्थी
लाभ विद्यार्थियों को १००० रूपए में उपलब्ध होगा
टेबलेट ब्रांड ACER/LENOVA

नमो E-टेबलेट विशिष्टता एवं विशेषताएं (Namo E-Tablet Specification And Features)

नमो टेबलेट की विशिष्टता एवं विशेषताएं नीचे दी गयी हैं :-

  1.  7 inch HD Display
  2. Quad-Core Processor 1.3 GHz
  3.  2 GB RAM
  4. 16 GB Internal / 64 GB Expandable Micro SD
  5.  3450 mAh Battery
  6.  Weight< 350 gms
  7. 4G Micro Single SIM(LTE)(Voice Calling)
  8. 5 MP Rear Camera and 2 MP Front
  9. Android 7.0 (Nougat)

नमो E-टेबलेट पाने की पात्रता (Eligibility Criteria For Namo E Tablet 1000 Rupees )

  • आवेदक के घर की आय १ लाख से कम होनी चाहिये |
  • आवेदक गुजरात का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए |
  • आवेदक कर्ता ने १२वी  पास कर ली हो तथा महाविद्यालय के प्रथम वर्ष स्नातक की कक्षा में प्रवेश ले लिया हो |

 

नमो E-टेबलेट आवश्यक दस्तावेज(Required Documents For Namo E Tablet Scheme)

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र |
  • आधार कार्ड |
  • वोटर आई डी कार्ड |
  • १२वीं पास सर्टिफिकेट |
  • जिस भी संस्था से कोर्स करने के लिए आवेदन किया है उसका भी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
  • गरीबी रेखा के नीचे होने का प्रमाण पत्र अन्यथा राशन कार्ड होना अनिवार्य है |
  • जाती प्रमाण पत्र भी अनिवार्य होगा |

नमो E-टेबलेट लेने के लिएआवेदन कैसे करें (Namo E-Tablet Tablet Buy And Student Registration Process

 

  • इस योजना का उपयोग करने के लिए कॉलेज में जाकर इस योजना के लिए आवेदन करना पड़ेगा |
  • इसके बाद नमो टेबलेट की अधिकारिक वेब साईट पर जाकर उसमे लॉग इन करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा , और बाद में १०००/- का मूल्य जमा करवाना होगा , मूल्य जमा करवाने की स्लिप को संभल कर रखना होगा |
  • मूल्य दिए जाने के बाद कार्यालय आपको एक निर्धारित तारीख देगा जिस दिन आपको टैब दिया जायेगा |
  • इस प्रकार आप इस योजना का लाभ ले सकते है |
  • इसमें कुछ भी परेशानी या इस योजना के अंतर्गत जानकारी लेने के लिए आपको ०७९-२६५६६००० पर फ़ोन करके सुबह ११ से शाम के 5 बजे तक जानकारी ले सकते है |

इसे भी पढ़ें ->

  1. श्रमिक मित्र योजना | Shramik Mitra Yojna
  2. अकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट क्या है | Academic Bank of Credit Kya Hai |

 

दोस्तों आशा करते हैं आप को आज का ब्लॉग पसंद आया होगा |

और वो सब जानकारी आप को मिली होगी जिसे आप जानना चाहते होंगे | इसे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर कारें ताकि और भी लोग इस योजना का लाभ उठा सके |

 

 

1 thought on “नमो टेबलेट योजना |Namo Tablet Yojana”

Leave a Comment