वैज्ञानिक नंबी नारायणन का जीवन परिचय | Scientist Nambi Narayanan Biography Hindi

नंबी नारायणन जीवन परिचय (आयु, जन्म तारीख, जन्म स्थान, पत्नी ,पुत्र , पुत्री. पेशा, मेडल, अवॉर्ड, शिक्षा) Nambi Narayanan Biography in Hindi (age, date of birth, birth place, Wife, Son, Daughter, Nationality, awards, education).

नमस्कार दोस्तों , आज हम बात करने वाले है एक ऐसे वैज्ञानिक की जिन्होंने हमारे भारत देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खोज की,लेकिन उन्हें अपने जीवनकाल में जो श्रेय मिलना चाहिए था वो उन्हें नहीं मिला |

हम बात करने जा रहे है इसरो के वैज्ञानिक नंबी नारायणन के बारे में |

नंबी नारायणन जीवन परिचय |Nambi Narayanan Biography Hindi

 नामएस. नंबी नारायणन
 जन्म१२ दिसम्बर १९४१
 आयु८० वर्ष
 जन्म स्थाननागर कोइल केरला
 प्रारंभिक शिक्षाडी वी डी हायर सेकेन्डरी स्कूल
 उच्च शिक्षाB.E.मैकेनिकल प्रिसेंटन यूनिवर्सिटी (ऍम. एस. इ.) कॉलेज ऑफ यूनिवर्सिटी ( एम् . टेक .)
 माताजानकारी नहीं है
 पिताजानकारी नहीं है
 पत्नीमीना नंबी
 बच्चेपुत्र – संकारा कुमार नारायणन पुत्री – गीता अरुणम
 व्यवसायभारतीय वैज्ञानिक
 पुरुस्कारपद्म भूषण २०१९ में

नंबी नारायणन, एक वैज्ञानिक एवं एयरो स्पेस इंजीनियर है |

वे इसरो के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके है | उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत बड़े बड़े वैज्ञानिको के साथ काम किया |

वर्ष १९६६ में उनकी मुलाकत विक्रम साराभाई जैसे दिग्गज वैज्ञानिको से भी हुई और उन्हें उनके साथ काम करने का मौका भी मिला |

यही नहीं नम्बी नारायणन ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के साथ काम भी करने का अवसर पा चुके है |

इस महान वैज्ञानिक अपने जीवन काल में बहुत सारे संघर्ष किये |

उनके इसी संघर्षो को फिल्म के रूप में लेकर आ रहे है आर. माधवन. जो कि १ जुलाई को सिनेमा घरो में प्रदर्शित होने जा रही है |

तो चलिए जानते है इस महान वैज्ञानिक के बारे में , हिंदी पलटन  की नज़र से |

नंबी नारायणन का आरंभिक जीवन (Initial Days Of Nambi Narayanan)

  • नंबी नारायणन का जन्म १२ दिसम्बर १९४१ को केरला में हुआ है |
  • नंबी नारायणन की प्रारंभिक पढाई डी.वी. डी. हायर सेकेंडरी स्कूल से की थी |
  • नंबी नारायणन ने अपनी उच्च शिक्षा प्रिसेंटन यूनिवर्सिटी से अपनी आगे की पढाई पूरी की थी | 

नंबी नारायणन परिवार (Nambi Narayanan Family)

  • नंबी नारायणन की पत्नी का नाम मीना नम्बी है |
  • नंबी नारायणन के दो बच्चे है |
  • नंबी नारायणन के पुत्र का नाम संकारा कुमार नारायणन है |
  • नंबी नारायणन की पुत्री का नाम गीता अरुणम है |

नंबी नारायणन कारिअर (Nambi Narayanan career)

  • नंबी नारायणन ने इंडियन स्पेस ऑफ़ रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO) को वर्ष १९६६ में जॉइन किया |
  • वर्ष १९७० में उन्होंने लिक्विड फ्यूल राकेट टेक्नोलॉजी को बनाया , वे जानते थे कि भारत को आने वाले वर्षों में लिक्विड FILLED इंजन की जरुरत पड़ेगी |
  • ISRO स्पेस सिविलियन स्पेस प्रोग्राम के लिए पहला ६०० KG का थ्रस्ट इंजन बनाया था |
  • नंबी नारायणन ने क्रायोजेनिक्स डिवीज़न में भी काम किया |
  • नंबी नारायणन ने अपने प्रोफेशनल करियर में डॉ सतीश धवन , विक्रम साराभाई ,डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ राव जैसे जाने माने वैज्ञानिको के साथ काम किया |
  • नम्बी नारायणन ने ISRO में 30 वर्ष काम किया |
  • वर्ष १९९४ में नम्बी नारायणन पर रक्षा रहस्यों को साझा करने का आरोप लगाया गया |
  • वर्ष १९९६ में सीबीआई ने उनके खिलाफ लगे सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया |
  • वर्ष १९९८ में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें निर्दोष घोषित कर दिया |
  • निर्दोष साबित होने के शीर्ष अदालत ने उन्हें 50 लाख रूपए का मुआवजा देने का आदेश दिया |
  • २०१९ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था |

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने वैज्ञानिक नंबी नारायणन के बारे में जाना | आशा करते है कि ये पोस्ट आप को पसंद आया होगा |इसे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और भी लोग इस महान वैज्ञानिक के बारे में जान सकें |

यह भी पढ़ें ->

मन्नू भंडारी जीवन परिचय | Mannu Bhandari Biography in Hindi

योग गुरु स्वामी शिवानन्द जीवन परिचय

Frequently Asked Question (FAQ):-

Q-1 नंबी नारायणन का जन्म कहाँ हुआ था ?

ANS- नागर कोइल,केरल

Q-2 नंबी नारायणन कितने वर्ष के हैं ?

ANS -80

Q-3 नंबी नारायणन जन्म तिथि क्या है ?

ANS- 12 DEC 1941

Q-4 नंबी नारायणन की पत्नी का क्या नाम है ?

ANS – मीना

Q-5 नंबी नारायणन के कितने बच्चें है ?

ANS – 2

Leave a Comment