मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना | Mukhyamantri Charan Paduka Yojna

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना (Mukhyamantri Charan Paduka Yojna)

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चालु की गयी योजना – “मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना” के बारे में |

मुख्य मंत्री शिवराज चौहान ने मध्य प्रदेश में काम करने वाले ऐसे लोग जिनकी आय बहुत कम है जिसके तहत वे दैनिक जीवन की ज़रूरते भी पूरी नहीं कर पा रहे है उनके लिए शुरू की गयी है इसके तहत वे  लोग आयेंगे जैसे जो तेंदू पत्ता तोड़ने का काम करते है ,  उनके खाते में मुख्य मंत्री जी 200 रु क राशी डालेंगे जिससे वे अपने लिए ज़रूरत का सामान खरीदी कर सके|

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का लाभ 

  • तेंदुपत्ता संग्राहक के परिवारों को 200 / की राशी उनके खाते में जमा की जाएगी |
  • उनको साडी ,चप्पल, पानी की बोतले वितरित की जाएगी
  • योजना  का नाम     – mukhy mantri charan paduka yojna
  • शुरू किया गया   –      मुख्यमंत्री शिवराज सिंग सरकार द्वारा
  • लाभ            –     जुते ,चप्पल, साड़ी और पैसा
  • लाभार्थी         – मध्य प्रदेश के तेंदुपत्ता संग्राहक परिवार के सदस्य
  • आवेदन प्रक्रिया   -ऑन लाइन , ऑफ लाइन (अभी उपलब्ध  नहीं )
  • कब हुई शुभारंभ – २०२३ जुलाई
  • ऑफिशियल वेबसाइट – शीघ्र ही शुरू की जाने वाली है

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना क्या है

इस योजना के अंतर्गत सभी तेंदुपत्ता संग्राहक भाइयो और ब्र्ह्नो को मुख्य मंत्री स्वयम चप्पल बनवाकर प्रदान करेंगे |यह योजना उनके सहायता के लिए किया गया एक छोटा सा कदम है |इस योजना के अंतर्गत सरकारतेंदू श्रमिको को मुफ्त में साड़ी , पैरो में जुते  चप्पल , पीने के लिए पानी की बोतल एवं बारिश से बचाव के लिए छाता इत्यादि शामिल किया गया है |  

मध्य प्रदेश चरण पादुका योजना के लाभ एवं विशेषताए

  • यह योजना जुलाई २०२३ में शुरू की गयी है |
  • इस योजना के तहत लाभ पाने वालो को जुते , चपल , साडी , पानी बोतले एवं 200 / की राशी दी जाने वाली है | जिससे वे अपने लिए छाता खरीद सके |
  • चरण पादुका मध्य प्रदेश के सभी जिलो में जरी की जाएगी |
  • इसको सभी आदिवासी रहवासी उपयोग कर पाएंगे |
  • मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि दुसरे राज्यों के सभी तेंदू श्रमिक इस योजना उपयोग कर सकेंगे |

प्रधानमंत्री फ्री सोलर योजना 2023 | Pradhan Mantri Free Solar Yojna 2023

अकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट क्या है | Academic Bank of Credit Kya Hai |

Leave a Comment