मानसा वाराणसी का जीवन परिचय |Manasa Varanasi Biography in Hindi

मानसा वाराणसी का जीवन परिचय, कद, उम्र, शिक्षा, धर्म, माता-पिता, परिवार (Manasa Varanasi Biography in Hindi) (Miss world, Height, Age, Education Religion, Caste, Parents, Family, awards)

दोस्तों आज हम बात करने वाले है मानसा वाराणसी  के बारे में |

१० फ़रवरी को मानसा ने फेमिना मिस इण्डिया का ताज जीता और अब वे १६ दिसंबर २०२१ को भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही विश्व सुंदर प्रतियोगिता में | 

यह ख़िताब ३ साल पहले मानुषी छिल्लर ने जीता था |

२३ वर्षीय मानसा वाराणसी  १६  दिसम्बर २०२१ को  इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली है |

हम सोचते है की कोई सौन्दर्य प्रतियोगिता केवल सुंदर होने से जीती जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं है, इस प्रतियोगिता के जितने भी माप दंड है उन्हें पार करके है ही आप जीत हासिल कर सकते हो |

इस ख़िताब को जीतने के लिए विविध प्रत्योगिताओ को जीतना पढता है| मिस इण्डिया जीतना इसका पड़ाव था जो मानसा ने पार किया था |

मानसा वाराणसी जीवन परिचय

जीवन परिचय बिंदुजीवन परिचय
पूरा नाममानसा वाराणसी
जन्म२१ मार्च १९९७ 
उम्र२३   वर्ष
पिताअनुमणी  वाराणसी
माताशैलजा वाराणसी
जन्म स्थानहैदरबाद (तमिल नाडू)
प्रारंभिक शिक्षाग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (GIIS) कुआलालम्पुर कैंपस (मलेशिया )
कॉलेजवासावी कॉलेज , हैदराबाद
वैवाहिक स्थिति अविवाहित 
पेशामॉडल
ऊंचाई५ फुट ९’ १/२”  इंच
वजन५५  किलो ग्राम
बहनमेघना वाराणसी
उपलब्धियाँमिस इण्डिया वर्ल्ड २०२०

मानसा  वाराणसी कौन है (Who is Manasa Varanasi)

२३ वर्षीया मानसा हैदराबाद की रहने वाली है |

उनका  जन्म २१ मार्च १९९८ को हैदराबाद में हुआ था |

पेशे से मॉडल होने के साथ साथ वे एक  फाइनेंसियल एनालिस्ट  भी हैं |

मानसा  वाराणसी का व्यकितगत जीवन (Manasa Varanasi Personal life)

  • मानसा  के पिताजी का नाम अनुमणि वाराणसी है |
  • मानसा की माता का नाम शैलजा वाराणसी है |
  • मानसा की एक बहन भी है जिसका नाम मेघना है |

मानसा वाराणसी शिक्षण (Manasa Varanasi Education)

  • मानसा ने अपनी प्रारंभिक पढाई मलेशिया में ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल से की है |
  • कक्षा १० तक पढने के बाद मानसा भारत वापस आया गयी| यहाँ पर आगे की पढाई पूरी की |
  • मानसा ने बी-टेक कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है |

मानसा वाराणसी शुरुआती जीवन (Manasa Varanasi Early Life)

मानसा बचपन से ही अपनी स्कूल के रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेती थी |

२०११ से २०१२ तक उन्होंने बहुत सारे NGO में कार्यकर्ता  के रूप में काम किया . इसके अलावा वह इंटरनेशनल रोटरी क्लब के कार्यकर्ता के रूप में भी काम कर चुकी है |

मानसा को नृत्य , संगीत , नाटक में भी रूचि स्कूल के समय से थी |

मानसा कॉलेज के समय में भी अपने कॉलेज के बेंड नाइन डेज का हिस्सा थी |

उनके दोस्त उन्हें उनके संगीत समूह में एडले बुलाते थे |

मानसा वाराणसी अवार्ड्स (Manasa Varanasi Awards And Achievements)

  • कॉलेज के दिनों में उन्होंने अपना पहली सौन्द्र्य प्रतियोगिता जीती जिसमे वे मिस फ्रेशर बनी थी |
  • इंजीनियरिंग के दौरान उन्होंने जिओ (रिलायंस  ग्रुप) के लिए काम किया |
  • मानसा को २०१९ में मिस तेलंगना का ख़िताब मिला था |
  • मानसा ने १० फरवरी २०२१ को मिस इण्डिया का ख़िताब जीता |

मानसा वाराणसी  इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स (Manasa Varanasi Interseting Facts)

  • मानसा को मूक बधिर लोगो की साइन भाषा बहुत अच्छे से आती है |
  • मानसा को नयी नयी चीज़े सीखने का बहुत शौक है |
  • मानसा प्रियंका चौपडा को अपना आदर्श मानती है वे कहती है की उन्होंने प्रियंका चौपडा को देखकर ही सौन्दर्य प्रतियोगिताओं  में रूचि आई थी |
  • मानसा की स्क्य्गाजिंग(skygazing) का शौक है |
  • लॉक डाउन के दौरान उन्होंने एम्ब्रोइडरी का अपना शौक पूरा किया जिसे उनके instagram अकाउंट पर देखा जा सकता है |

यह भी पढ़ें ->

  1. हरनाज संधू का जीवन परिचय
  2. प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया जीवनी | Priyadarshini Raje Scindia Biography in Hindi

FAQ (Frequently Asked Question)

मानसा वाराणसी की उम्र कितनी है ?

२३ वर्ष

मानसा वाराणसी का जन्म कहाँ हुआ ?

हैदराबाद

मानसा वाराणसी का जन्म कब हुआ ?

२१ मार्च १९९७

मानसा वाराणसी के पिता का नाम क्या है ?

अनुमणी

मानसा वाराणसी की माता का नाम क्या है ?

शैलजा

Leave a Comment