हर्षल पटेल का जीवन परिचय | Harshal Patel biography in Hindi

हर्षल पटेल का जीवन परिचय (जीवनी, रिकॉर्ड लिस्ट, कारिअर, आईपीएल मैच, परिवार)  (Harshal Patel biography in Hindi, Record, Award, Career, Family, Age, Height)

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं गुजरात के एक ऐसे क्रिकेटर की जिसने आईपीएल २०२१ में अपनी गेंदबाजी से सिलेक्टेर्स को प्रभावित किया और उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है  |

हर्षल पटेल ने भारत के लिए अपना पहले T-20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ १९ नवम्बर २०२१ को रांची में खेला |

हर्षल पटेल आईपीएल २०२१ में सबसे ज्यादा ३२ विकेट  लिए है वे इस प्रतियोगिता के पर्पल कैप होल्डर है |

जी हाँ हम बात कर रहे है “हर्षल पटेल” की |

हर्षल पटेल का जन्म गुजरात के साणंद जिले में २३ नवम्बर १९९० को हुआ था |

हर्षल पटेल जीवनी

जीवन परिचय बिंदु जीवन परिचय
पूरा नाम हर्षल पटेल
जन्म तिथि’ २३ नवम्बर १९९०
आयु ३१  साल
जन्म स्थान साणंद, गुजरात
पिता विक्रम पटेल
माता दर्शना पटेल
पेशा क्रिकेटर
बल्लेबाज़ी की शैली दाएँ हाथ के बल्लेबाज
भूमिका दाएँ हाथ के तेज गेंदबाज
कॉलेज एच. ऐ . कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स अहमदाबाद
कद ५ फीट ६ इंच
टीम हरियाणा,इंडिया-A, रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर,गुजरात,भारत
कोच तारक त्रिवेदी

हर्षल पटेल का व्यक्तिगत जीवन

  • हर्षल पटेल का जन्म साणंद ,गुजरात में हुआ था |
  • हर्षल पटेल के पिता प्राइम फ्लाइट एविएशन में कार्यरत है , एवं उनकी माँ डंकिन्स डोनट्स में काम करती है |
  • हर्षल पटेल के पिता २००५ में USA में चले गए थे , लेकिन हर्षल भारत में रहकर ही क्रिकेट सीखते रहे उस समय हर्षल की उम्र महज ८ वर्ष की थी |
  • हर्षल पटेल के कोच तारक त्रिवेदी ने ही उन्हें USA जाने से रोका और क्रिकेट की बारीकियां सिखाते गए |

हर्षल पटेल का क्रिकेट कारिअर

  • हर्षल पटेल ने २००८-०९ अंडर -१९ विनोद माकंड ट्राफी में ११ के औसत से २३ विकेट लिए
  • लिस्ट –A क्रिकेट में हर्षल पटेल ने २००८-०९ में गुजरात की तरफ से अपना पदार्पण किया |
  • २०१० अंडर -१९ वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के लिए खेला और उनके इस प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने उन्हें अपनी टीम में ८ लाख रूपए में ख़रीदा |
  • गुजरात टीम में अपनी जगह नहीं बना पाने के कारण उन्होंने हरियाणा की तरफ से रणजी ट्राफी में अपना पहला मैच खेला |
  • २०११-१२ के रणजी ट्राफी में उन्होंने २८ विकेट लिए और इस प्रदर्शन के कारण रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर ने २०१२ में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया |
  • हर्षल पटेल ने भारत के लिए अपना पहला T-२० मैच १९ नवम्बर २०११ में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला |
  • हर्षल पटेल ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच ३ नवम्बर २०११ में दिल्ली के खिलाफ खेला |
  • हर्षल पटेल ने अपना पहला लिस्ट -A मैच १५ फ़रवरी २००९ में महाराष्ट्र के खिलाफ खेला |
  • हर्षल पटेल ने अपना पहला T-२० मैच २० अक्टूबर २०११ में पंजाब के खिलाफ खेला |
  • हर्षल पटेल ने आईपीएल २०२१ में २६ सितंबर को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते ही ४ विकेट लिए जिसमे एक हेट्रिक भी शामिल है |
  • हर्षल पटेल ने आईपीएल २०२१ में पर्पल कैप का पुरस्कार जीता है | उन्होंने १५ मैच में ३२ विकेट लिए हैं |

यह भी पढ़ें ->

१) क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड का जीवन परिचय | Rituraj Gaikwad biography in Hindi

२) क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर की जीवनी | Venkatesh Iyer biography in Hindi

३) क्रिकेटर आवेश खान का जीवन परिचय | Avesh Khan biography in Hindi

४) ईशान किशन जीवन परिचय |Ishan Kishan biography in Hindi

Frequently Asked Questions

प्रश्न -१ हर्षल पटेल की आयु क्या है ?(Harshal Patel Age)

उत्तर – ३१ वर्ष (31 years)

प्रश्न-२ हर्षल पटेल जन्म स्थान (Harshal Patel Birth Place)

उत्तर -साणंद, गुजरात (Sanand, Gujarat)

प्रश्न-३ हर्षल पटेल के पिता का नाम ( Harshal Patel Father Name)

उत्तर -विकर्म पटेल (Vikram Patel )

प्रश्न-४ हर्षल पटेल के कोच का नाम (Harshal Patel Coach name)

उत्तर – तारक दिवेदी (Tarak Diwedi)

प्रश्न-५ हर्षल पटेल ने भारत के लिए पहला t-२० मैच कब खेला (Harshal Patel 1st T-20 Match for India Date)

उत्तर- १९ नवम्बर २०२१ को न्यूजीलैंड के खिलाफ (19th November)

प्रश्न-६ हर्षल पटेल जर्सी नंबर ( Harshal Patel jersy number)

उत्तर – ३६ नंबर (36 )

 

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने क्रिकेटर हर्षल पटेल के बारे में जाना | आशा करते है की आप को इस लेख से हर्षल पटेल के बारे में वह सब कुछ जानने को मिला होगा जिसे आप जानना चाहते होंगे  |

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और भी लोग इस उभरते हुए खिलाडी के बारें में जान सके |

 

Leave a Comment