हरनाज संधू का जीवन परिचय | Harnaj Sandhu Biography in Hindi

हरनाज संधू का जीवन परिचय (जीवनी, परिवार, उम्र,जन्म स्थान, राष्ट्रीयता, ऊंचाई,शिक्षा, अवार्ड्स )  (Harnaj Sandhu Biography in Hindi,  Family ,Awards, Career, Age, Height)

दोस्तों आज हम बात करने वाले है हरनाज संधू के बारे में जिन्होंने भारत को २१ साल बाद ब्रह्मांड सुंदरी ( मिस वर्ल्ड) का ख़िताब जिताया है |

हरनाज संधू Web Story

https://hindipaltan.com/web-stories/harnaj-kaur-sandhu-jivani/

हरनाज संधू ने साउथ अफ्रीका और पराग्वे की सुंदरियों को पछाड़ते हुए यह ख़िताब अपने नाम किया |

21 वर्षीय हरनाज संधू ने 13 नवम्बर २०२१ में यह ख़िताब जीता है |

हम सोचते है की कोई सौन्दर्य प्रतियोगिता केवल सुंदर होने से जीती जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं है, इस प्रतियोगिता के जितने भी माप दंड है उन्हें पार करके है ही आप जीत हासिल कर सकते हो | इस ख़िताब को जीतने के लिए विविध प्रत्योगिताओ को जीतना पढता है

हरनाज संधू जीवनी:-

पूरा नामहरनाज़ कौर संधू
जन्म३ मार्च २०००
उम्र२१   वर्ष
ऊंचाई५ फुट ९ इंच
वजन५० किलो ग्राम
मातारबिंदर कौर संधू
पितापी. एस. संधू  
जन्म स्थानचंडीगढ़, पंजाब
प्रारंभिक शिक्षाशिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातक   
कॉलेजगवर्मेंट कॉलेज ऑफ़ गर्ल्स ,चंडीगढ़
वैवाहिक स्थिति  अविवाहित  
पेशामॉडल
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्मसिक्ख धर्म
फिल्म२ पंजाबी फिल्मो में काम कर चुकी है  
 

हरनाज़ कौर संधू का व्यक्तिगत जीवन:-

हरनाज़ का जन्म ३ मार्च 2000 में चंडीगढ़ में हुआ|  पिता व्यवसायी है और माता स्त्रीरोग विशेषज्ञ है |

संधू परिवार में 17 भाइयो में हरनाज़ अकेली बहन है. हरनाज़ एक पंजाब के छोटे से गाव से है जो की गुरदासपुर के पास है इसके गाव में की जनसँख्या १३९३ ही है बस |

इस बात से ही पता लगया जा सकता है एक लड़की ने कितने मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया होगा | 2000 में जब लारा दत्ता ने इस ख़िताब को जीता तब वे भी 21 साल की थी और हरनाज़  ५० दिन की |

हरनाज़ संधू की उपलब्धियाँ

  • २०१७ में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ बनी |
  • २०१८ में मिस मैक्स एमर्जिंग स्टार बनी
  • १०१९ में मिस इण्डिया के फाइनल राउंड तक पहुची
  • २०२१ में मिस यूनिवर्स बनी  

हरनाज संधू का फ़िल्मी करिअर

हरनाज़ ने २ पंजाबी  फिल्मों में भी काम किया है |

  1. यारा दियां पू बारां
  2. बाई जी कुट्टांगे

दोस्तों आशा करते है कि आप को आज का ब्लॉग पसंद आया होगा |

यह भी पढ़े

Leave a Comment