e-RUPI क्या है | What is e-RUPI

e-RUPI क्या है

दोस्तों आज कल हम सब डिजिटल युग में जी रहें हैं ,हर दैनिक उपभोग में आने वाली वस्तुए डिजिटल होती जा रही हैं |

और कोरोना महामारी के बाद तो हर व्यक्ति अपने घर से ही आवश्यक वस्तुए अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही बैठे बैठे आर्डर कर सकते हैं| फिर चाहे वो सब्जी आर्डर करना हो या फिर किराने का सामान ,या फिर ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करना हो या फिर बिजली या मोबाइल का बिल, हम सब वस्तुए अपने मोबाइल से ही आर्डर कर देते हैं

इन्ही आवश्यकताएं को ध्यान में रखते ही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसकी और एक और कदम बढ़ाते  हुए हमे एक और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म दे दिया है जिसका नाम है e-RUPI |

e-RUPI लांच Date :-

इसे हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश को 2 अगस्त २०२१ को समर्पित किया है |

यह डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म भारत के नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ india , भारत के वित्तीय सेवा विभाग , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से बनाया गया है |

e-RUPI क्या है ? यह कैसे काम करता है ?

इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की मदत से ग्रहक one time पेमेंट विधि के द्वारा किसी भी वाउचर को रिडीम कर सकता है , और वो भी बिना किसी डेबिट -क्रेडिट कार्ड के या इन्टरनेट बैंकिंग के |

e-RUPI वाउचर ग्राहक को SMS और QR कोड के द्वारा दिया जा सकेगा | यह एक प्रकार का प्रीपेड वाउचर है |

e-RUPI के फायदे

  1. यह पूरी तरह से सम्पर्क रहित सर्विस है | जो की ग्राहक की हर जानकारी को पूरी तरह से सुरक्षित रखेगी |
  2. इस e-RUPI के माध्यम से हम जो भी लेन-देन करेंगे वह पूर्णतः सुरक्षित ,तीव्रता पूर्वक और विश्वसनीय होगा क्योंकि जो रूपए हम लेन-देन कर रहें हैं वह पहले से ही उस वाउचर में संग्रहित है |
  3. निजी क्षेत्र के संगठन अपने कर्मचारियों के कल्याण और CSR (कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी) सम्भंदित प्रोग्राम में इसका लाभ देंगी |
  4. यह पूर्ण तरह से डिजिटल लेन-देन है | जिसके कारण किसी भी पेपर वर्क की जरुरत नहीं है , और यह कंपनी और सरकार के लिए उपयोगी साबित होगा और उन्हें कास्ट रिडक्शन का फायदा मिलेगा |
  5. इस वाउचर को issue करने वाला बड़ी आसानी से ट्रैक कर सकेगा |
  6. इस वाउचर का वितरण पूरी तरह से सुरक्षित, संपर्क रहित और तीव्र होगा |
  7. अस्पतालों में भी यह उपयोग में लाया जा सकेगा जिससे मरीज के रिश्तेदार इस वाउचर के माध्यम से बिल का भुगतान कर पाएंगे |
  8. ग्राहक को प्रिंटेड वाउचर की आवश्यकता नहीं होगी , वह संपर्क रहित लेन-देन कर पाएगा |
  9. इस सेवा से ग्राहक दो चरणों में लेन –देन कर सकेगा |
  10. ग्राहकों को कोई भी निजी जानकारी सांझा करने की आवश्यकता नहीं होगी |

e-RUPI की विशेषताए

  1. यह वाउचर पूरी तरह से नॉन-रिफंडेबल है
  2. केवल ग्राहक के फ़ोन में प्राप्त e-वाउचर ही स्वीकार कियें जा सकेंगे |
  3. इस वाउचर का उपयोग केवल एक बार ही किया जा सकेगा |
  4. यह कैशलेस और संपर्क रहित होगा |
  5. यह पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय है |
  6. यह सेवाओं की पूरी तरह से लीफ्प्रूफ़ डिलीवरी देगा

 

e-RUPI ऑफिशियल वेबसाइट :-

https://www.npci.org.in ( सोजन्य से NPCI )

e-RUPI में शामिल बैंक :-

e-RUPI में शामिल बैंक का विवरण इस प्रकार है :-

क्रमांक बैंक का नाम जारीकर्ता अधिग्रहण अधिग्रहणकर्ता app
Axis Bank Bharat Pe
Bank of Baroda BHIM Baroda Merchant Pay
Canara Bank NA
HDFC Bank HDFC Business App
ICICI Bank Bharat Pe & PineLabs
Indusind Bank NA
Indian Bank NA
Kotak Bank NA
Punjab National Bank PNB Merchant Pay
१० State Bank of India YONO SBI Merchant
11 Union Bank of India NA

 

यह भी पढ़ें ->

दोस्तों आशा करते है की इस ब्लॉग से आपने वह सब कुछ सिखा होगा जो आप e-RUPI के बारे में सीखना चाहतें थे |

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और भी लोग इस जानकारी का फायदा उठा सके |

Leave a Comment