दीपिका पल्लीकल कार्तिक जीवन परिचय | Dipika Pallikal Biography in Hindi

दीपिका पल्लीकल जीवन परिचय (आयु, जन्म तारीख, जन्म स्थान, पिता, माता, , बहन, , पेशा, राष्ट्रीयता, कोच, कैरियर, खेल, मेडल, अवॉर्ड, हाइट, वजन, नेट वर्थ) Dipika Pallikal  Biography in hindi (age, cast, date of birth, birth place, father, mother, brother, sister, , nationality, coach, career, medal, awards, height, weight, net worth)

नमस्कार दोस्तों , आज हम बात करने वाले है स्क्वेश के खेल में अपनी शानदार तरीके से वापसी करने वाली खिलाडी दीपिका पल्लीकल कार्तिक के बारे में |

deepika pallikal
Web story :-

https://hindipaltan.com/web-stories/deepika-pallikal-jivani/

दीपिका ने २०२१ में दो जुड़वाँ बच्चो की जन्म देने के बाद अपने खेल में शानदार वापसी कर सबको अचंभित कर दिया है |

दीपिका ने मिक्स्ड डबल्स में सौरब घोशाल के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ी  गोल्ड जीता है यही नहीं महिला डबल्स में भी जोशना चिन्नापा के साथ गोल्ड मैडल पाया है |

उनकी इस जीवटता ने इस बात को साबित कर दिया की माँ बनने के बाद भी अपना काम हो या फिर खेल सब जारी रखा जा सकता है | इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत की ज़रूरत है फिर देखो हम जो चाहेंगे हम उसे पा सकते है| 

 दीपिका बहुत छोटी उम्र से ही भारत के लिए खेलना शुरू कर भारत को जाने कितने बारे गौरान्वित किया है|

दीपिका पल्लीकल  कार्तिक का जीवन परिचय (Dipika Pallikal Biography in Hindi)

नाम दीपिका पल्लीकल कार्तिक  
जन्म  २१ सितम्बर १९९१
जन्म स्थान चेन्नई
माता  सुजैन लित्तेचेरिया पल्लीकल ( पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी )
पिता संजीव पल्लीकल
बहने दिव्या पल्लीकल, दिया पल्लीकल
स्कूल  गुड शेफ्फोर्ड स्कूल , लेडी एंडेल स्कूल
कॉलेज इंग्लिश में स्नातक – एथिराज  कॉलेज
पति दिनेश कार्तिक (भारतीय क्रिकेट खिलाडी )
बच्चे  दो बेटे ,(कबीर और जियान)
व्यवसाय खिलाडी और इंटीरियर डिज़ाइनर
हाईट १७१’ सें . मी ., 5 फीट 7.5 इंच
खेल स्क्वेश खिलाडी
कोच  सारा फिट्ज़ गेरल्ड
अवार्ड अर्जुन अवार्ड (२०१२ ) पद्मश्री अवार्ड (२०१४ )
वर्ल्ड रैंकिंग december २०१२ – में १० वा स्थान १९ वा स्थान ऑगस्ट २०१६ में
टायटल ११ ( १८ फायनल्स ) वर्ल्ड ओपन क्वार्टर फायनल (२०११)
 वजन 69 किलोग्राम

दीपिका पल्लीकल प्रारंभिक जीवन (Dipika Pallikal Initial Days)

दीपिका का जन्म एक मलयाली क्रिश्चन परिवार में हुआ |

उनके पिता  का नाम संजीव पल्लीकल है वे एक व्यवसायी है दो कंपनियों में डायरेक्टर पद पर कार्यान्वित है|

दीपिका की माँ सुजैन पल्लीकल भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेल चुकी है |

उन्होंने बहुत सरे एक दिवसीय और टेस्ट मैच खेले है |

दीपिका की दो बहने है दिव्या पल्लीकल और दिया पल्लीकल |

दीपिका पल्लीकल का परिवा (Dipika Pallikal Family)

माता:सुजैन पल्लीकल
पिता:संजीव पल्लीकल
बहन:दिव्या पल्लीकल, दिया पल्लीकल
पतिदिनेश कार्तिक
पुत्रकबीर , जियान

दीपिका पल्लीकल शिक्षा (Dipika Pallikal Education)

दीपिका का जन्म २१ सितम्बर १९९१ को हुआ चेन्नई में हुआ |

दीपिका की स्कूल की पढाई पहले  गुड शेफोर्ड स्कूल  में हुई और बाद में  लेडी एंडेल स्कूल में हुई क्योंकि उसमे खेलने के लिए ज्यादा सुविधाए थी |

दीपिका ने एथिराज कॉलेज से इंग्लिश में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है |   

दीपिका पल्लीकल खेल कारिअर(Dipika Pallikal Career)

दीपिका जब 6वीं कक्षा में थीं तब उन्होंने अपना पहला अंतराष्ट्रीय मैच लंदन में खेला।

बचपन से ही उन्हें इस खेल के प्रति गहरी रुचि थी और महज 11 साल की उम्र में वे नेशनल चैम्पियन बन चुकी थीं।

इस खेल के प्रति उनकी गजब की ललक ने उन्हें कई टूर्नामेंट का सरताज बनाया। वे कई अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल कर चुकी हैं।

दीपिका पल्लीकल से जुडी रोचक बातें ( Dipika Pallikal Interesting Facts)

  • १३ साल की उम्र में इजिप्ट में ट्रेनिंग लेने गयी |
  • २०११ में WTS PA ख़िताब जीता  ,जिसके बाद वे वर्ल्ड रैंकिंग में १७ वें स्थान पर पहुचं गयी |
  • २०१२ में टॉप -10 में अपनी जगह बनायीं |
  • एशियन्स गेम्स २०१८ में 2 सिल्वर पदक और एक स्वर्ण पदक जीता |
  • दीपिका जेंडर equality  पर यकीन करती है और इसी वजह से उन्होंने २०१२-१५ में नेशनल चैंपियनशिप में खेलने से मना कर दिया था क्योकिं इनामी राशी पुरुष टीम के मुकाबले ४० % कम थी |
  • २०१६ में उनकी वजह से दोनों टीमों की राशी बराबर कर दी गयी |

यह भी पढ़ें->

दोस्तों आशा करते हैं कि आप को आज का हमारा ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा और आप ने वो सब जाना जो आपको दीपिका पल्लीकल के बारें में जानना चाहिये था , इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और भी लोग इस महिला खिलाडी के बारें में जान सकें |

Frequently Asked Question (FAQ)

Q- दीपिका पल्लीकल कौन है

ANS-स्क्वेश खिलाडी

Q-दीपिका पल्लीकल जन्म कब हुआ

ANS– 21 सितम्बर १९९१

Q-दीपिका पल्लीकल के पति कौन है

ANS– दिनेश कार्तिक

1 thought on “दीपिका पल्लीकल कार्तिक जीवन परिचय | Dipika Pallikal Biography in Hindi”

Leave a Comment