एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर जीवन परिचय( आयु, जन्म तारीख, जन्म स्थान,पिता,माता,पत्नी,पेशा,परिवार, शिक्षा,) Astronaut Prashant Nayar biography hindi (age, date of birth, birth place,father,mother,wife,family,profession,education,professional career)
नमस्कार दोस्तों , आज हम बात करने जा रहे हैं , प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पुरे भारत से मिशन गगनयान में जाने वाले अन्तरिक्ष यात्री प्रशांत नायर के बारे में .
एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर जीवन परिचय (Astronaut Prashant Nayar Biography In Hindi
जीवन परिचय बिंदु | जीवन परिचय |
पूरा नाम | प्रशांत बालाकृष्णन नायर |
जन्म तिथि’ | 26 /5/1976 |
आयु | 45 साल |
जन्म स्थान | तिरुवाज़ियाद, केरल |
पेशा | फायटर पायलेट (आई ऐ ऍफ़ एस्ट्रोनॉट – ISRO , टेस्ट पायलट |
पत्नी | लीना |
माता | कुलंघात प्रमिला |
पिता | वलाम्पिल बालाकृष्णन |
प्रारंभिक शिक्षा | कुवैत , N S S इंजीनियरिंग कॉलेज. पलाककड़ |
एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर परिवार (Astronaut Prashant Nayar Family)
- गगनयान मिशन में ग्रुप कैप्टेन प्रशांत नायर का पूरा नाम , प्रशांत बालाकृष्णन नायर है |
- प्रशांत केरल के रहने वाले है |
- प्रशांत केरल के पल्ल्क्कड़ के गाँव नेनमारा से आते है |
- प्रशांत के पिता का नाम वलाम्पिल बालाकृष्णन हैं |
- प्रशांत की माता का नाम कुलंघात प्रमिला है |
- प्रशांत की पत्नी का नाम लीना है |
एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर शिक्षा (Astronaut Prashant Nayar Education)
- प्रशांत की प्रारंभिक शिक्षा कुवैत में हुई क्योंकि उनके पिता वहां पैर कार्यरत थे |
- प्रशांत नायर ने (NDA )नॅशनल डिफेंस अकादमी से अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की |
- प्रशांत ने अलबामा से यु ऍस एयर कमांड और यही नहीं स्टाफ कॉलेज से पहली रैंक के साथ ग्रेजुएशन किया |
एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर प्रोफेशनल करियर (Astronaut Prashant Nayar Professional Career)
- प्रशांत 1999 में कमीशन अधिकारी के पद पर एयर फौर्स में शामिल हुए थे |
- मिशन गगंयान की सफलता के लिए उन्होंने रूस में अपनी टैनिंग ली है |
- उन्होंने बेंगलुरु में स्थित मानव अन्तरिक्ष उड़न केंद्र में भी ट्रेनिंग ली है |
- वे एयरफ़ोर्स में ग्रुप कैप्टेन के पद पर कार्यरत है |
- प्रशांत नायर को मानव अंतरिक्ष उड़न के मिशन के लिए रूस में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था , अत: उन्होंने वह से ट्रेनिंग ली है इस मिशन को सफलतापूर्वक करने के लिए |
गगनयान चयन प्रक्रिया में कैसे चयन हुआ :-
ISRO के द्वारा संचालित किये जाने वाले इस मिशन के लिए हजारो की संख्या में पायलेट्स ने नामांकन भरा था , जिसमे उनका प्राथमिक टेस्ट भी कराया गया जिसमे 12 पायलेट्स का चुनाव हुआ , इन चयनित पायलेट्स को इंस्टिट्यूट ऑफ एयरो स्पेस मेडिसिन (IAM ) के लिए चुना गया |
इसके बाद बहुत सारी परीक्षाओं चयनित होते हुए इन चारों पायलेट्स का चयन फायनल हुआ . जिसमे प्रशांत बी नायर भी थे |
गगनयान मिशन क्या है :-
इस मिशन के तहत 400 किलो मीटर की कक्षा में भेजा जायेगा और तीन दिन बाद उन्हें वापस पृथ्वी में सफलतापूर्वक लाया जायेगा | ये मिशन कई चरणों में होगा . सबसे पहले एक मानव रहित मिशन को अन्तरिक्ष में भेजा जायेगा | ये मिशन कई चरणों पूर्ण होगा | सबसे पहले एक मानव रहित मिशन को अन्तरिक्ष में भेजा जायेगा |इसके सफल हो जानेके बाद ही एस्त्रोनोट्स अन्तरिक्ष में जायेंगे | CRUE MODULE में बैठकर यात्री स्पेस में जायेंगे , उसी हिस्से को गगंयान नाम दिया गया है | crue मोदुले दोहरी दिवार वाला एक केबिन है , जिसमे कई प्रकार के नेविगेशन सिस्टम , हेल्थ सिस्टम , फ़ूड हीटर , फ़ूड स्टोरेज , टॉयलेट इत्यादि है |
इस मिशन के पुरे होते ही भारत पुरे विश्व में 4 स्थान पर होगा जिसने अन्तरिक्ष में मानवयुक्त मिशन भेजा है | इसके पहले अमेरिका , रूस , चीन ये गौरव प्राप्त कर चुके है |
एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर रोचक जानकारियाँ (Interesting facts of Astronaut Prashant Nayar)
- प्रशांत बालकृष्णन का जन्म २६ अगस्त १९७६ में केरल के थिरुवाझियड में हुआ है |
- प्रशांत नेशनल डिफेंस अकादमी में पढ़े है ,एयर फ़ोर्सअकादमी में स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मनित किया गया है |उन्होंने US स्टाफ कॉलेज , तमिलनाडु के वेलिंगटन और ताम्बरम के FIS से भी शिक्षा ली है |
- 19 दिसम्बर १९८८ में IAF में कमीशंड हुए |
- प्रशांत CAT A फ़्लाइंग इंस्ट्रक्टर है |उनके पास 3 हज़ार घंटे की उड़न का अनुभव भी है |
- प्रशांत SU -30 MKI , MIG 21 , मिग 29 , HAWK , Dornier , अन-32 जैसे एयरक्राफ्ट उड़ा चुके है |
- प्रशांत SU -30 की स्क्वाड्रन को कमांड कर चुके है |
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने जाना एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर के बारें में | आशा करते हैं कि आप को आज का ब्लॉग पसंद आया होगा , इसे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और भी लोग इसके बारें में जान सकें |