अक्षता मूर्ति जीवन परिचय | Akshata Murthy Biography Hindi

अक्षता मूर्ति, अक्षता मूर्ति जीवन परिचय, अक्षता मूर्ति परिवार,अक्षता मूर्ति शिक्षा, अक्षता मूर्ति करिअर, अक्षता मूर्ति नेटवर्थ,अक्षता मूर्ति उम्र, अक्षता मूर्ति ऊंचाई, अक्षता मूर्ति विवाद(Akshata Murthy , Akshata Murthy biography Hindi, Akshata Murthy Family, Akshata Murthy Education, Akshata Murthy Career, Akshata Murthy Family, Akshata Murthy Networth, Akshata Murthy Age, Akshata Murthy Height, Aksahta Controversy)

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले हैं ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की पत्नी,एक मशहूर फैशन डिज़ाईनर,और इनफ़ोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति एवं सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के बारे में |

अक्षता मूर्ति जीवन परिचय (Akshata Murthy Biography in Hindi)

जीवन परिचय बिंदुजीवन परिचय
पूरा नामअक्षता मूर्ति
जन्म तिथिवर्ष १९८०
आयु४२ वर्ष
जन्म स्थानहुबली कर्नाटक
होम टाउनहुबली,बंगलौर
पितानारायण मूर्ति
मातासुधा मूर्ति
भाईरोहन मूर्ति 
पेशाफैशन
पतिऋषि सुनक
बच्चे ( बेटियां )अनुष्का , कृष्णा
शिक्षाअक्षता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बाल्डविन कन्या शाला बंगलौर से की , कलिफ़ोर्निया की Stanford  university से स्नातक एवं MBA की शिक्षा ली ,
विवाहऋषि सुनक के साथ २००९  में विवाह किया
कद५ फीट ४ इंच
नेट वर्थ३ हज़ार करोड़  लगभग
इन्फोसीस  में भागीदारी०.९६ प्रतिशत की भागीदारी है

अक्षता मूर्ति परिवार (Akshata Murthy Family):-

  • अक्षता मूर्ति का जन्म वर्ष १९८० में कर्नाटक के हुबली शहर में हुआ |
  • अक्षता मूर्ति के पिता का नाम श्री नारायण मूर्ति है जो कि भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इनफ़ोसिस के संस्थापक है |
  • अक्षता मूर्ति की माता का नाम सुधा मूर्ति है |
  • अक्षता मूर्ति के भाई का नाम रोहन मूर्ति है |
  • अक्षता मूर्ति के पति का नाम ऋषि सुनक है जो कि वर्त्तमान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने है |
  • अक्षता मूर्ति के दो बच्चें है १) अनुष्का २) कृष्णा

अक्षता मूर्ति का प्रारंभिक जीवन ( Akshata Murthy Initial Days):– 

अक्षता मूर्ति नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बड़ी संतान है | अक्षता का एक छोटा भाई रोहन मूर्ति है |

मूर्ति दम्पति ने अपने जीवन को एकदम साधारण तरीके से बड़ा किया है | रोहन और अक्षता को उनके दादा दादी ने ही बड़ा किया क्योंकि मूर्ति दम्पति उस समय भारत को आईटी फील्ड में नंबर १ बनाने के लिए अपनी कम्पनी इन्फोसिस को संचालित कर रहे थे |

मगर सुधा मूर्ति ने इन्फोसिस के साथ अपने बच्चो को भी बड़ा किया , एक साधारण मिडिल क्लास परिवार की तरह ही उनके बच्चे बढे | जिसमे स्कूल ऑटो से जाना और साधारण जन्मदिन मनाना आदि शामिल था | बंगलौर की कन्या शाला से अपनी स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद अक्षदा ने कलिफ़ोर्निया से आगे की पढाई पूरी की |

अक्षता के पास भारत की नागरिकता है | जबकि उनके पति ऋषि सुनक जो की अब ब्रिटेन के प्रधान मंत्री है वे भी है तो भारतीय मूल के लेकिन उनका जन्म और नागरिकता UK की है |  

अक्षता मूर्ति करियर (Akshata Murthy Career):-

  • वर्ष २००७ में अक्षता मूर्ति ने एल.ऐ (LA) से फैशन डिजाईन करने के बाद अपने फैशन ब्रांड अक्षता डिजाईन्स की नीव रखी थी | ये ब्रांड पूरी तरह से भारतीय कला से ओत प्रोत था | जिसका एक उद्देश्य भारतीय कला को उन्नत करना भी था | अक्षता बताती है कि उनकी माँ उन्हें पढाई पर ज्यादा जोर देने के लिए बोला करती थी जबकि इनका पूरा झुकाव फैशन जगत की और था |
  • अक्षता अपने माता पिता की स्थापित कंपनी इनफ़ोसिस में भी 0.९३ % की भागीदार है|
  • इसके आलावा उन्होंने अपने पति ऋषि सुनक के साथ भी मिलकर कुछ और भी व्यवसाय शुरू किये जिनमे –
  • डिगमें जिम्स की चेन
  • एटोनियन टेलर न्यू & लिंग्वूड
  • जेमी ओलिवेर्स पिज़्ज़ेरिया में भागीदारी है |

अक्षता मूर्ति विवाद (Akshata Murthy Controversy

  • अक्षता मूर्ति ऋषि सुनक की पत्नी है और वह ब्रिटेन में रहती है मगर उन्होंने वहां की नागरिकता नहीं ली है, वे भारतीय नागरिकता ही रखती है |
  • चुकी अक्षता मूर्ति ने ब्रिटेन की नागरिकता नहीं ली है अत: उन्होंने अपने ऊपर उठते विवादों को देखते हुए ब्रिटेन के बाहर से उन्हें जो भी मुनाफा होगा उनके व्यवसाय से उसका कर भरने के लिए हामी भर दी है |

अक्षता मूर्ति नेटवर्थ (Akshata Murthy Net-worth)

  • अक्षता मूर्ति का नाम ब्रिटेन की सबसे अमीर औरतो की सूची में आता है |
  • अक्षता मूर्ति के पास कुल अनुमानित ३००० करोड़ की संपत्ति है,और ऐसा कहा जाता है की वे ब्रिटेन की महारानी से भी ज्यादा आमिर है |

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के जीवन के बारे में जाना | आशा करते हैं की आप को आज का ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा , इसे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और भी लोग अक्षता मूर्ति के जीवन के बारें में जान सकें |

Frequently Asked Question ( FAQ)

प्रश्न :- अक्षता मूर्ति कौन है ?

उत्तर :- अक्षता मूर्ति एक बिज़नेस वीमेन हैं और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी है |

प्रश्न :- अक्षता मूर्ति की नेटवर्थ कितनी है ?

उत्तर :- अनुमानित ३००० करोड़

प्रश्न :- अक्षता मूर्ति की उम्र कितनी है ?

उत्तर :- ४२ वर्ष

प्रश्न :- अक्षता मूर्ति के पिता का नाम क्या है ?

उत्तर :- नारायण मूर्ति

प्रश्न :- अक्षता मूर्ति की माता का नाम क्या है ?

उत्तर :- सुधा मूर्ति

Leave a Comment