निखत ज़रीन जीवनी जानिये वर्ल्ड चैंपियन निखत ज़रीन के बारें में 

निखत ज़रीन का परिवार

पूरा नाम :- निखत ज़रीन जन्म :- १४ जून १९९६ पिता :- मुहम्मद जमील अहमद माता :- परवीन सुल्ताना उम्र :- २५ वर्ष

निखत ज़रीन का अन्तराष्ट्रीय करियर

1-२०१० में नेशनल  सब जूनियर मीट में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता 2- तुर्की में 2011 के महिला जूनियर और यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना पहला अन्तराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता

3- 2014 में ‘बुल्‍गारिया’ में आयोजित यूथ वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्‍वर मेडल जीता | 4 -2014 में तीसरे नेशन्स कप इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अपना  तीसरा स्वर्ण पदक जीता 

5- 2015 में ज़रीन ने असम में 16वीं सीनियर वूमेन नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता 6- 19 मई 2022 को थाईलैंड की महिला बॉक्सर ‘जितपोंग जुटामेंस’ को हराकर गोल्‍ड मेडल जीतकर विश्‍व चैंपियन का खिताब हासिल किया

जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज हैं | इससे पहले एमसी मैरीकोम ने 6 बार , सरिता देवी ने १ बार, जेनी आरएल ने १ बार, लेखा केसी ने एक बार ये मुकाम हासिल किया हैं |