इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन ,इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन क्या होता है ,इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कैसे काम करता है ,(Electric charging station, what is electric charging station, how electric charging station works)
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (Electric charging station)
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने जा रहे है भारत के गुरुग्राम में शुरू हुए पहले सबसे ज्यादा गाडियों को चार्ज करने के लिए बना पहला चार्जिंग स्टेशन की,जो एक साथ ९६ इलेक्ट्रिक गाडियों को चार्ज करने की क्षमता रखता है |
इलेक्ट्रीक गाड़ियां आज के समय में भारत की एक बहुत बड़ी ज़रूरत बनती जा रही है , भारत में बढ़ता हुआ प्रदुषण और पार्किंग और पेट्रोल की समस्या के निवारण के लिए केवल एक ही उपाय भविष्य में कार्यरत होगा और वो होगा इलेक्ट्रिक वाहन |
आज के समय में हर सडक पर आपको एक पेट्रोल पम्प मिल जायेगा ऐसे में सबके मन में सवाल उठ सकता है की इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे कैसे ?
दरसल ये चलेंगे चार्जिंग से , अत: भविष्य में आपको हर सडक में एक चार्जिंग पॉइंट सेंटर भी मिल जायेगा |
मगर गुरुग्राम में यह भारत का पहला स्टेशन है ऐसा नहीं है , मुंबई में नवी मंबई में १६ ए सी और ४ DC चार्जर वाला स्टेशन पहले से ही है इसकी बस एक ही कमी है की ये गुरुग्राम की तुलना में इसमें कम मात्रा में चार्जिंग होती है |
इलेक्ट्रिक चार्जिंग कैसे काम करता है
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की शुरुवात NHEV ( नेशनल हाइवे इलेक्ट्रिक विहिकल) के अंतर्गत हुई है |
इस स्टेशन को उर्जा मंत्रालय के सभी मापदंडो के अनुसार ही बनाया ही गया है |और अब ये सबसे अधिक चार्जिंग क्षमता वाला अभी तक का पहला स्टेशन बन चूका है |
यह स्टेशन electric vehicle industries को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर सकता है | इसे बनाकर इसका एक स्टैण्डर्ड खड़ा कर दिया गया है जिसके तहत आगे भविष्य में बनने वाले सभी स्टेशनों को इसी मापदंड के अधर पर ही नापा जायेगा .
जनवरी २८ २०२२ को इसका उद्घाटन NHEV के निर्देशक अभिजीत सिन्हा द्वारा किया गया है |
उन्होंने इसके बारे में सभी को जानकारी दी की भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद कर रहे है अत : अब इलेक्ट्रिक विहिकल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हम इसकी संरचना में सुधर करते हुए आगे बढ़ रहे अत:इसकी आधरभूत संरचना में होने वाले निवेश को , पेट्रोलियम यातायात से होने वाले आय के ऊपर प्राथमिकता देने वाले दौर में पहुचने की टी तयारी कर रहा है |
यह स्टेशन प्रमाण अनुपालन एवं सुरक्षा के मनको में खरा उतरता है. और उद्योगों में is of doing का उदाहरण बन चुका है
चार्जिंग क्षमता- गुरुग्राम चार्जिंग स्टेशन की क्षमता मुंबई के चार्जिंग स्टेशन से ज्यादा है|
दोस्तों आशा करते हैं कि आज का ब्लॉग आप को पसंद आया होगा |