“हिंदी पलटन” ( चलो हिंदी पलटन बनाये और हिंदी को बढ़ाये ) एक हिंदी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है . जिसमे हम सबको हमारी राष्ट्रभाषा , मातृभाषा से जोड़ने का प्रयत्न कर रहे है क्योकि हमे लगता है की जो आनंद हिंदी भाषा को पढ़ने में आता है वो और किसी भाषा में नहीं.
ये हिंदी पलटन आप को अलग अलग विषयों की जानकारी देते हुए आप को उस विषय से जोड़ने का प्रयत्न करेगी .और उससे जुडी हुई हर जानकारी आप को देने का प्रयत्न करेगी . हम इसमें आप को कला , साहित्य (कहानी , कविता ), संस्कृति सभ्यता , तकनीक से जुडी हुई विभिन जानकारियाँ देंगे .
हमारी पलटन टीम का परिचय :-
मेरा नाम दीपाली मन्दसौरवाले है , मैरा पैतृक शहर जबलपुर है , शादी के बाद से में भोपाल में रही और अभी फ़िलहाल बड़ोदरा में अपनी फैमिली के साथ रहती हूँ | मैने मास्टर इन फाइन आर्ट्स एप्लाइड /कमर्शियल आर्ट से किया है | मेने २-३ schools में आर्ट एंड क्राफ्ट सिखाया पर कहीं न कहीं मुझे कुछ कमी लग रही थी इसलिए मेने घर से क्लास लेना शुरू किया और धीरे धीरे नविन तकनीक तो अपनाते हुए अपना एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया |
हमने lockdown के चलते बच्चो के लिए मुफ्त में ऑनलाइन समर कैंप भी आयोजित किया था जिसे सभी अभिभावकों ने बहुत सराहा |
हमारी टीम में कई engineers भी है जो हमे समय समय पर अपनी सेवाएं प्रदान करते है .हमारी टीम में कई टीचर्स भी है जो हमे बच्चो के मनोविज्ञान के बारे में सलाह देते है |
हिंदी पलटन शुरू करने का विचार कैसे आया :-
जैसा की मैने आप को बताया की हमारा एक यूट्यूब चैनल है जिसमे हम आर्ट और पेंटिंग से रिलेटेड वीडियो शेयर करते है, पर कहीं न कहीं हमारी ये इच्छा थी की हम अपनी राष्ट्रभाषा को एक नए मुकाम तक ले के जाए जहाँ हर व्यक्ति हम से जुड़ पाए और उसमे भाषा अवरोध न बने | हमारे इस ब्लॉग को हमने हिंदी पलटन नाम इसलिए दिया है क्योकि हमारी श्रृंखला बढ़ती जाए और आप सभी हमारी इस पलटन का अटूट हिस्सा बनते जाए ,तो इस प्रकार से हमने हिंदी पलटन की नीव राखी |