अकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट क्या है | Academic Bank of Credit Kya Hai |

अकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट,अकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट योजना , Academic Bank of Credit, अकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट फायदे

 

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि “Academic Bank Of क्रेडिट क्या है “ और विद्यार्थी को इसके क्या फायदे मिलेंगे ?

दोस्तों बैंक के बारे में तो हमने सुना ही है कि बैंक का मतलब क्या होता है, बैंक वह प्रणाली होती है जिसमे हम अपनी जमा पूंजी सुरक्षित रख सके | और सारी उम्र हम उसका उपयोग कर सके |

तो इसी कांसेप्ट को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 29th जुलाई २०२१ को एक नयी योजना की शुरुआत की जिसका नाम है “Academic Bank of Credit” |

याने कि अब हम अपने पैसो के अलावा अपनी कौशलता, और अकेडमिक को भी सेव कर सकेंगे | मतलब विद्यार्थी इस बैंक का कस्टमर होगा |

UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन) के सुझाव से अकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट का निर्माण किया गया है |

 

Academic Bank of Credit योजना क्या है :-

इस योजना से अब विद्यार्थी अपना भविष्य अपने हिसाब से चुन सकेंगे ,जिसमे वो एक साथ दो या उससे अधिक यूनिवर्सिटी /कॉलेज में प्रवेश ले कर अपनी मनचाही पढाई कर सकेंगे |

  • Academic Bank of Credit एक प्रकार का ऑनलाइन स्टोर हाउस होगा |
  • जिसमे हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन का academic डाटाबेस होगा | इसमें छात्र अपने हिसाब से हायर स्टडीज, डिग्री, डिप्लोमा,पोस्ट ग्रेजुएशन या कोई क्वालिफिकेशन कोर्स का चुनाव करने में सक्षम हो सकेगा |
  • इस योजना में छात्र अपनी आवश्यकतानुसार अपना क्रेडिट ले सकता है | और इस क्रेडिट का इस्तेमाल वह अपनी डिग्री लेने के लिए कर सकता है |
  • अपने academic क्रेडिट्स को जमा एवं ट्रांसफर किसी भी शेक्षणिक संस्थान में कर सकता है |
  • यह योजना एक ऐसी प्रणाली है जो कई फ़ील्ड्स को एक साथ जोड़कर छात्र को पढने में मदत करेगी |
  • यदि कोई छात्र किसी कारणवश पढाई छोड़ देता है तो उसे time पीरियड के हिसाब से डिग्री, या डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलेगा | अर्थात 1 साल करने पर सर्टिफिकेट, २ साल का पढाई करने पर डिप्लोमा और ३ साल का या अपना स्पेशलाइजेशन करने पर उसे डिग्री दी जाएगी |
  • इस योजना के तहत छात्र एक साथ दो अलग अलग विषयों की पढाई एक साथ कर सकेगा ,जैसे कॉमर्स के साथ साइंस, या फिर साइंस के साथ म्यूजिक |

 

यह बैंक देश के नामी इंस्टिट्यूशन में अपने हिसाब से विषयो को चुनाव करने की व्यवस्था देगा ,जिससे छात्रों के लिए पाठ्यक्रम सरल हो जाएगा |

Academic Bank of Credit योजना कैसे काम करती है

  • इस ऑनलाइन academic बैंक में छात्र का खाता (अकाउंट) खोला जाएगा |
  • छात्र को अपना रजिस्ट्रेशन इस योजना के अंतर्गत करवाना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद छात्र को एक यूनिक ID कार्ड दिया जाएगा |
  • छात्र को इसमें SOP (Standard Operating Procedure ) का पालन करना होगा ,इस बैंक का लाभ कोई भी छात्र ले सकता है |

इसमें छात्र ही इस बैंक के कस्टमर माने जानेगे |

अब आप सोच रहे होंगे की यह क्रेडिट आखिर होता क्या है ? और ये हमे कैसे मिलेगा ?

क्रेडिट का मतलब इस सेमेस्टर के अन्तराल में एक हफ्ते, एक घंटे की थ्योरी क्लास या एक घंटे के tutorial या 2 घंटे के प्रयोगशाला के बदले मिलने वाले अंको की मानक गणना पद्धति से है |

सेमेस्टर की समय सीमा 13 से 15 हफ्ते होगी |

जिन हायर एजुकेशन संस्थानों में academic बैंक of क्रेडिट के नियम हैं वे संस्थान ही छात्रों को क्रेडिट दे पाएँगे |

इसकी अधिकतम सीमा ६ हफ्ते होगी और इंटर्नशिप के लिए 1 हफ्ते में सिर्फ 1 ही क्रेडिट मिलेगा |

Academic Bank of Credit में शामिल कोर्सेज

UGC से मान्यता प्राप्त हायर इंस्टिट्यूट के कोर्सेस छात्र कर सकेंगे जो की इस प्रकार है

  • इंजीनियरिंग
  • मेडिकल
  • डेंटल
  • लॉ
  • प्रोफेशनल कोर्सेज

इसके अतिरिक्त ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म भी है जहाँ से छात्र ये कोर्सेज ऑनलाइन पढ़ सकते है जैसे

  • SWAYAM
  • NPTEL
  • V-LAB

Academic Bank of Credit के फायदे

इस योजना के निम्नलिखित फायदे होंगे जो की इस प्रकार है :

  • कोई भी छात्र डिग्री के बीच में कोर्स को बदल सकता है |
  • छात्र को कोर्स को छोड़ने या बदलने का अधिकार होगा |
  • छात्र कभी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज बदल सकता है |
  • छात्र पढाई के बीच में अन्तराल होने पर भी पढाई कर सकता है |
  • अगर किसी छात्र के academic बैंक of क्रेडिट में रिकॉर्ड जमा हैं तो उसकी पढाई छुट जाने के बाद वह कभी भी दुबारा पढाई शुरू कर सकता है |
  • यह स्कीम 7 साल तक मान्य रहेगी लेकिन किसी इंस्टिट्यूट का नियम अगर अलग है तो ज्यादा लाभ भी मिल सकता है |
  • अगर कोई छात्र क्रेडिट पर आधारित कोर्स चुनता है तो उसकी फीस कम हो जाएगी |

Academic Bank of Credit अन्य देशो में

हमारे भारत देश के अलावा दूसरे देशों में भी academic बैंक of क्रेडिट कार्यरत है |

  • अमेरिका में सेमेस्टर क्रेडिट hours स्कीम लागू है |
  • यूरोप के बहुत सारे देश क्रेडिट सिस्टम को चलाते है |
  • ऑस्ट्रेलिया के यह अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सपर आधारित है |

यह भी पढ़ें –>

१) श्रमिक मित्र योजना | Shramik Mitra Yojna

२) वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड | one nation -one health card

 

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने जाना की academic बैंक of क्रेडिट क्या होता है और उससे हमे क्या फायदे मिलेंगे |

ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और भी लोग इस जानकारी का लाभ ले सके |

 

 

Leave a Comment