दिविता राय का जीवन परिचय |Divita Rai Biography in Hindi

दिविता राय का जीवन परिचय (मिस यूनिवर्स ,दिविता राय जीवनी, परिवार, उम्र,जन्म स्थान, राष्ट्रीयता, ऊंचाई,शिक्षा, अवार्ड्स ) (Miss Universe,divita rai Biography in Hindi,  Family,Awards, Career, Age, Height)

दोस्तों आज हम बात करने वाले है दिविता राय के बारे में जो जिन्होंने 71 वे मिस यूनिवर्स स्पर्धा जो की अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हो रही है उसमे भारत का प्रतिनिधित्व किया है |

लेकिन वे अंतिम 5 में अपनी जगह बनाने में असफल रही |

दिविता राय का जीवन परिचय (Divita Rai Biography in Hindi)

पूरा नामदिविता राय
जन्म10 जनवरी 1998
उम्र25 वर्ष
ऊंचाई5 फुट 9 इंच
वजन50 किलो ग्राम
माताप्रविता राय
पितादिलीप राय 
जन्म स्थानमंगलोर, कर्नाटक
प्रारंभिक शिक्षानेशनल पब्लिक स्कूल राजाजीनगर बेंगलोर  
कॉलेजश्री जे. जे कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर मुंबई (B-Arch)
वैवाहिक स्थिति अविवाहित 
पेशामॉडल
राष्ट्रीयताभारतीय
उपलब्धियाँमिस यूनिवर्स इंडिया 2022 का ख़िताब मिस दिवा 2021 ( 2nd रनर अप) मिस यूनिवर्स 2022 टॉप 16 सेमीफाईनेलिस्ट

दिविता राय आरंभिक जीवन (Initial Days Of Divita Rai)

  • दिविता राय का जन्म 10 जनवरी 1998 को मंगलोर कर्नाटक में हुआ |
  • दिविता राय के पिता एक सरकारी अधिकारी है और माँ एक हाउस वाइफ है |

दिविता राय शिक्षा ( Divita Rai Education)

  • दिविता राय ने अपनी स्कूली शिक्षा नेशनल स्कूल बंगलोर से की है |
  • दिविता राय एक आर्किटेक्चर है उन्होंने बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर की डिग्री श्री जे. जे कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर मुंबई से हासिल की है |

दिविता राय मॉडलिंग कारिअर (Divita Rai Modelling career )

  • दिविता राय ने मिस दिवा 2021 में हिस्सा लिया था और वे उस प्रतियोगिता में दुसरे स्थान पर रही थी |
  • 28 अगस्त 2022 को दिविता राय ने मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का ख़िताब जीता |
  • दिविता राय ने मिस यूनिवर्स 2022 टॉप 16 सेमीफाईनेलिस्ट में अपनी जगह बनायीं |

दिविता राय इंटरेस्टिंग फैक्ट्स (Divita Rai Interesting Facts)

  • दिविता राय को मॉडलिंग के अलावा बैडमिंटन ,वॉलीबॉल का शौक है |
  • दिविता राय को पेंटिंग और बुक्स पढने का भी शौक है |
  • दिविता राय ने कॉस्ट्यूम राउंड में ““सोन चिरैया’ बन सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था |
  •  दिविता राय के इनस्टाग्राम पर 79 हजार के लगभग फोलोवेर्स हैं |

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने दिविता राय के बारें में जाना | आशा करते हैं कि आप को यह पोस्ट पसंद आया होगा |

यह भी पढ़ें ->

हरनाज संधू का जीवन परिचय | Harnaj Sandhu Biography in Hindi

Frequently Asked Question (FAQ)

दिविता राय का जन्म कब हुआ

10 जनवरी 1998

दिविता राय की उम्र क्या है

25 वर्ष

दिविता राय का जन्म कहाँ हुआ

मंगलोर, कर्नाटक

दिविता राय की फैमिली

दिलीप राय , प्रविता राय

दिविता राय कहाँ तक पढ़ीं है

B.ARCH

3 thoughts on “दिविता राय का जीवन परिचय |Divita Rai Biography in Hindi”

Leave a Comment