जानिये दुनियां में सर्कस की शुरुआत कैसे हुई ?
सर्कस की शुरुआत सबसे पहले रोम में ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी में हुई थी |
सर्कस के मैदान बहुत बड़े होते थे और हजारो लोग इस खेल को देख सकते थे
आधुनिक सर्कस की शुरुआत इंग्लैंड में वर्ष 1768 में हुई थी ,जिसका श्रेय फिलिप एस्टल को जाता है
वर्ष 1782 में चाल्स हुज ने रॉयल सर्कस की शुरुआत करी थी
विश्व का सबसे बड़ा सर्कस अमेरिका के नेवादा में स्तिथ लॉस वेगास में था
विश्व का सबसे बड़ा सर्कस का उद्घाटन 19 अक्टूबर 1968 में हुआ था
सर्कस देखने वालों की सबसे बड़ी भीड़ 52382 लोगो की थी जो की 14 सितम्बर 1975 को प्रदर्शित हुआ था