काका कन्ह का जीवन परिचय, कौन थे, पृथ्वीराज चौहान के काका, पिता का नाम,माता का नाम, (kaka kanha Biography in Hindi) (Jeevan Parichay, father,mother,, Family, life,)
नमस्कार दोस्तों हम सभी पृथ्वीराज चौहान की वीरता के किस्से सुनकर बड़े हुए | जिन्होंने अपने पिता से युद्ध की बारीकियां सीखी थी |
लेकिन आज हम इस पोस्ट में पृथ्वीराज चौहान के बारे बताने नहीं जा रहे हैं , बल्कि हम आज बात करने वाले है , उनके “काका कन्ह” के बारे में. जिनका पूरा नाम था “कान्हदेव चौहान” |
काका कन्ह का जीवन परिचय (Kaka Kanha Biography in Hindi )
जीवन परिचय बिंदु | जीवन परिचय |
नाम | कन्हदेव चौहान |
पिता का नाम | अर्णोराज चौहान |
माता का नाम | काँचनदेवी |
भाई का नाम | सोमेश्वर चौहान |
पुत्र | १८ |
काका कन्ह का परिचय
पृथ्वी राज चौहान के पिता का नाम सोमेश्वर चौहान था ,और सोमेश्वर चौहान के भाई थे कन्हदेव चौहान |
कन्हदेव बहुत शक्तिशाली और वीर योद्धा थे और हर स्थिति में वचन पालन करने वाले थे |
कन्ह ने संभल और मोरादाबाद की जागीर संभल रखी थी |
काका कन्ह के १८ बेटे थे . उनकी बेटी का नाम बेला था |
ऐसा कहा जाता है बेला के पति को कुतूबुद्दीन ने मार दिया था |
ऐसा बोला जाता है की बेला ने अपने पति की मृत्यु के बाद सती व्रत का पालन किया और सती हो गयी |
आज भी वहां उनके मंदिर में हर साल मेला भी भरता है ऐसा बोला जाता है |
काका कन्ह की आँखों पर पट्टी क्यों बंधी थी ?
काका कन्ह के बारे में ऐसा कहा जाता हैं कि उन्होंने एक ऐसा प्रण लिया था जिसकी वजह से उन्हें आँखो पर पट्टी बांधकर रहना पड़ता था। उन्होंने प्रण लिया था “कि मेरे सामने अगर किसी ने अपनी मूंछ पर हाथ भी रखा तो फिर चाहे वो कोई भी व्यक्ति क्यों न हो, मैं उसका सिर काट दूंगा या फिर खुद मर जाऊंगा”।
इसी प्रण के कारण उनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई थी।
जानते उस घटना के बारे में जिसके कारणवश उन्होंने यह प्रण लिया था |
कहानी
राजस्थान में एक राजा हुए करते थे उनका नाम था भीमसेन |
उनके राज्य में जो सामंत थे उनका नाम था सारंग देव जी | एक बार भीमसेन और सारंग देव जी का विवाद हो गया और उन दोनों के रिश्तो में खटास आ गयी |
परिणाम स्वरुप सारंग देव ने वो स्थान छोड़ दिया और अपने सात पुत्र अमर , प्रताप , गोकुल , श्याम , हरी गोविन्द और भगवान के साथ सोमेश्वर के राज्य में शरण ले ली और सोमेश्वर चौहान ने उन्हें सुरक्षा देने का वचन भी दिया |
एक बार की बात है सोमेश्वर चौहान की सभा में महाभारत के युद्ध पर चर्चा चल रही थी और सारंग देव जी के बेटे प्रताप ने किसी बात पर अपनी मूंछो पर तांव दिया, लेकिन उन्हें यह पता नहीं था की कन्हादेव के सामने अगर किसी ने अपनी मुछों पर हाथ भी रखा तो वो उसे मार देंगे चाहे वो जो कोई भी हो , और इस प्रतिज्ञा के कारण कन्ह ने उनके शरीर पर अपनी तलवार से इतना जोरदार वार किया कि उनका शरीर कंधे से लेकर कमर तक का दो भागो में कट गया |
अपने भाई की ऐसी हालत देख उनके छ: भाइयो अमर , गोकुल , श्याम , हरी , गोविन्द और भगवान ने काका कन्ह पर हमला कर दिया और इस प्रकार हंसी ख़ुशी चल रही राज सभा युद्ध के मैदान में बदल गयी | वे छः भाई भी मृत्यु को प्राप्त हो गए |
राज सभा में अपने शरणागत आये मेहमानों का इस तरह हाल देख कर सोमेन्द्र चोहान वहाँ से चले गए और काका कन्ह को सदैव अपनी अपनी आँखों को ढांक कर रखने के वचन से बाँध लिया |
काका कन्ह की आँखों से पट्टी क्यों हटाई थी ?
एक समय ऐसा भी आया जब काका कन्ह ने अपनी आँखों से पट्टी हटा ली थी |
हुआ यूँ कि घग्घर नदी के युद्ध में पृथ्वी राज चौहान और गौरी के बीच घमासान लड़ाई चल रही थी ,तब पृथ्वी राज चौहान अपने काका से पट्टी हटा देने की विनंती की थी |
गौरी के प्रमुख सेना नायक को इस बात की जानकारी ही नहीं थी अत: जब उन्होंने युद्ध शुरू होने के समय उन्होंने अपनी मुछों पर बल दिया तो हाथीं पर सवार होने से पहले ही काका कन्ह ने उसके शरीर को दो भागो में चीर दिया |
दोस्तों इस महायोद्धा के बारे में हमे और भी जानने को मिलेगा जब अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म “पृथ्वीराज चौहान” सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी |
इस फिल्म में काका कन्ह की भूमिका संजय दत्त निभा रहे हैं |
पृथ्वीराज चौहान मूवी (Prithviraj Chauhan Movie)
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज चौहान 21 जनवरी 2022 को रिलीज़ होने वाली है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी चिल्लर और संजय दत्त मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
इसके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के करीबी मित्र चंदवरदाई के रोल में सोनू सूद दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है
आशा करते है आज की इस पोस्ट से आप लोगो को काका कन्ह के बारें में वह सब कुछ जानने मिला होगा जो आप जानना चाहते होंगे |
कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा साझा करें ताकि और भी लोग इनके बारें में जान सकें | उपर्युक्त जानकारी इन्टरनेट और सोशल मीडिया से ली गयी है अगर इस पोस्ट के कारण किसी धर्मविशेष की भावनाये आहत हुई होंगी तो उसके लिए हम माफ़ी मांगते है |
यह भीं पढ़े ->
१)अरविन्द त्रिवेदी का जीवन परिचय | Arvind Trivedi Biography in Hindi
२)मन्नू भंडारी जीवन परिचय | Mannu Bhandari Biography in Hindi
Nice info