प्रोफेशन कारिअर- · राकेश झुनझुनवाला ने १९८५ में शेयर बाजार में अपना बिज़नेस शुरू किया | · ५००० रूपए निवेश कर वर्ष १९८६ में पहली बार मुनाफा कमाया | · राकेश झुनझुनवाला का 5 कंपनीज में सबसे ज्यादा निवेश है ( टाइटन, स्टार हेल्थ , मेट्रो ब्रांड, टाटा मोटर्स , क्रिसिल)
इंटरेस्टिंग फैक्ट्स - -> हर्षद मेहता के समय पर वे बिअर हुआ करते थे | -> फोर्ब्स की दुनिया भर के अमीरों की लिस्ट में उनकी रैंक ४४० वी है| -> डोसा और पाव भाजी उनके पसंदीदा स्ट्रीट फ़ूड थे | -> इंग्लिश –विंग्लिश,शमिताभ और की & का फिल्म्स प्रोडयूस की थी | -> वर्ष २०१७ में टाइटन शेयर में तेजी के चलते १ दिन में ९०० करोड़ रूपए कमाये |
इंटरेस्टिंग फैक्ट्स - -> वर्ष २००३ में राकेश झुनझुनवाला ने RARE इंटरप्राइजेज शुरू की | -> RARE याने RA-RAkesh और RE- REkha -> राकेश झुनझुनवाला को “द बिग बुल”, द किंग ऑफ दलाल स्ट्रीट” और “शेयर मार्केट का बादशाह” कहा जाता था | -> अकासा एयरलाइन में राकेश झुनझुनवाला ने २७८ करोड़ रूपए का निवेश किया | वर्ष २०२१ में वे अपनी पुरानी बिल्डिंग को गिराकर ७०००० वर्ग फुट में १३ मंजिला घर का निर्माण शुरू किया था |